साधना काल में ध्यान रखने योग्य बातें

कोई भी साधना श्रद्धा और निष्ठापूर्वक करनी चाहिए. कुछ प्रमुख तथ्य जिनका ध्यान साधना काल में अवश्य रखना चाहिए , इस प्रकार है -
१- अनुष्ठान शुभ दिन , शुभ पर्व  और शुभ मुहूर्त में करना चाहिए .
२- जाप करते समय मुख की  दिशा का निर्धारण गुरु के आदेश अनुसार करे क्योकि कार्य के निमित्त और मंत्र के प्रकार से दिशा का निर्धारण होता है . सामान्यतः मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए .
३- स्वच्छ वस्त्र धारण करे .
४- आसन ऊन का हो तो उत्तम होता है .
५- जाप करते समय दीपक निरंतर प्रज्ज्वलित रहना चाहिए.
६- ब्रह्मचर्य का पूर्णतया पालन करें.
७- सात्विक भोजन करें.
८- असत्य ना बोलें.
९ - मंत्र का उच्चारण सही करे. मानसिक जाप श्रेष्ट होता है .
१०- मन को शांत और पूर्ण एकाग्र रखें.

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें -
http://www.bagulamukhijyotishtantra.com/

1 Comments

  1. मार्गदर्शन का आभार!


    सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    -समीर लाल 'समीर'

    ReplyDelete