थूक देना - परेशानी बड़े
थप्पड़ मारना - कलह क्लेश
थप्पड़ खाना - शुभ
थन स्पर्श करना - धन प्रापती
दूध पीना - ख़ुशी प्रापती
दरवाजा देखना - कार्य का आरंभ
दरवाजा बंद देखना - परेशानी हो
दांव लगाना - भारी हािन
दान करना - शुभ
दरजी देखना - काम िबगड़ना
दांत गीरते देखना - दुख एवं झंझट
दलदल देखना - व्यर्थ िचंता बड़े
दवाई पीना - रोग नाश
दुकान (भरी) देखना - धन लाभ
दुकान (खाली) देखना - धन हािन
देवी देवता देखना - ख़ुशी प्रापती
दक्िषणा देना - मंगल कार्य सूचक
दरिया में नहाना - रोग नाश
दीवार िगर्ना - धन हािन
दाह संस्कार देखना - दीर्घायु
धन देखना - धन की प्रापती
धूल देखना - यात्रा पड़े
धमकी देना - शत्रु पर िवजय
धार्िमक कार्य करना - पािरवािरक सुख
धोबी देखना - सफलता हो
धुआं देखना - कार्य में िव्घन
धुप देखना - पदोनन्ती/लाभ हो
धनुष खींचना - लाभप्रद यात्रा हो
नदी में िगर्ना - िफक्र, िचंता
नंगा देखना - कष्ट प्रापती
नदी का पानी पीना - राज्य से लाभ
न्यायालय देखना - झगडे में सफलता
नदी देखना - आकांशा पूरती
नव्यौवन देखना - प्रेम संबंध
नाख़ून काटना - रोग से मुक्ती
नाव में बैठना - झूठा आरोप लगे
नाग देखना - सुख प्राप्ती
नृत्य देखना - धन प्राप्ती
पत्थर देखना - िव्प्ती
प्यासा देखना - कार्य बाधा
पुल देखना - शुभ यात्रा हो
ज्वर पीिड़त - स्वास्थ्य ठीक
जुआ खेलना - धन हािन
जेब काटना -
धन हािन
जड़े देखना - दीर्घायु
जड़े काटना- संकट का सूचक
जनाजा देखना -
धन लाभ/तरक्की
झगड़ा देखना -
प्रसन्नता िमले
झाड़ू देखना -
नुकसान हो
झंडा देखना -
सुयश/धन लाभ
झांकी देखना -
अशुभ
झोली देखना -
िवजय संकेत
झोंपड़ी देखना - सुरक्षा सूचक
झरना देखना -
दुःख दूर हो
िटकट लेना -
सम्बन्ध टूटना
टोकरी देखना -
व्यापार में वृद्धी
टाट देखना -
सम्मानजनक िस्थित
टेलीफोन करना -
शुभ समाचार
टापू देखना -
संकट लक्ष्ण
टोपी देखना -
प्रगती
हो
ठग िमलना -
धन हािन
ठिठुरना -
उज्जवल भविष्य
ठोकर लगते देखना -
सफलता का सूचक
ठाकुर देखना -
आध्याित्मक परवर्ती
डॉक्टर देखना -
रोग उत्पत्ती
डूबते देखना -
कठिनाइयों का सामना
डोली देखना -
कोई परेशानी हो
डाकीया देखना -
समाचार प्राप्त हो
डाकू देखना -
धन हािन
ढोलक बजाना -
िकसी व्यक्ती
से भेंट
तम्बू देखना - नया काम शुरु करे
तलवार चलाना -
शत्रु पर िवजय
तपस्वी देखना -
आत्म उनत्ती
तैरते देखना -
आयु में वृद्धी
तर्पण करते रखना -
म्रत्यु का सूचक
तीर मरना -
ख़ुशी िमले
तारे देखना - मनोरथ िसद्धी
तूफ़ान देखना - परेशानी बड़े
तीर्थ देखना - धारिमक खींच
िततली देखना - प्रेम सम्बन्ध में सफलता
तोता देखना - धन लाभ
तलाक होते देखना -
दाम्पत्य सुख में बाधा
तरक्की होते देखना - योजनाओं में सफलता
तराजू देखना- व्यापार लाभ
ताली बजाना - ख़ुशी िमले
ताश खेलना -
व्यापार लाभ
ताला बंद देखना - कार्यों में रूकावट
तरबूज देखना - परेशानी
तांगा देखना - झगडा हो
परछाई देखना - अशुभ होना
पर्व देखना - शुभ हो
पशु देखना - व्यापार में लाभ
http://www.bagulamukhijyotishtantra.com/
जनवरी
मेष: इस समय संघर्ष के बावजूद धन लाभ के साधन बनते रहेंगे! भूमि, जायजाद और
वाहन पर खर्चा अधिक होगा! परिवार में ख़ुशी का वातावरण बनेगा! महीने के
अंत तक बनते कार्यों में अड़चन आएगी! पर्यतन के बाद आपके आय के साधन बनते
रहेंगे, खर्च अधिक होने से आप तनाव ग्रस्त रहेंगे!
वृषभ: महीनें के शुरुआत में बनते कार्यों में रूकावट आएगी! नौकरी याव्यवसाय में संघर्ष करना पड़ेगा! मुश्किल हालात पैदा होंगे, लेकिन फिर
भी निर्वाह योग्य धन प्राप्त होगा! २२ जनवरी के बाद शुभ कार्यो में
खर्चा होगा! व्यर्थ की यात्रायें और फिजूल खर्चा बढेगा!
मिथुन: इस समय में पराक्रम और उत्साह में वृद्धि होगी! आय और सुख के
साधनों में बढ़ौतरी होगी! परिवार में शुभ कार्यो में खर्चा होगा! १३
जनवरी के बाद आस पास के श्रेष्ट लोगों से मुलाकात होगी और उनसें सहायता
प्राप्त होगी! २४ जनवरी के बाद कार्यो में रूकावट आएगी!
कर्क: इस समय खर्चों की अधिकता से मानसिक तनाव और क्रोध अधिक रहेगा! आलस
में वृद्धि होगी! संबंधियों से मन मुटाव की सम्भावना है! स्वास्थय
सम्बन्धी परेशानी होगी! माह के अंत में विदेश से कोई शुभ समाचार प्राप्त
हो सकता है! पर धन लाभ कम और खर्चे अधिक होंगे!
सिंह: इस समय में पुरुषार्थ और उत्साह में वृद्धि होगी! परिवार में किसी
शुभ कार्य पर भी खर्चे होंगे! किसी श्रेष्ठ व्यक्ति की सहयता से व्यापार
में उन्नति के अवसर मिलेंगें! परिवार में खर्चों की अधिक रहेगी! वाहन आदि
पर खर्चे अधिक होंगे! इस माह में सूर्य की उपासना करे लाभ होगा!
कन्या: माह के शुरुआत में कुछ रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी! मित्रों
की सहायता से किसी कार्य में सफलता मिलेगी! कुछ धन प्राप्ति के योग बन
सकते है! माह के अंत में अपने भी परायों जैसा व्यव्हार करेंगे! इस समय शिव
उपासना करे लाभ होगा!
तुला: माह के अंत में रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी! निर्वाह योग्य
धन के साधन बनेंगे! व्यवसाय या जॉब में संघर्षपूर्ण परिस्थितियों का
सामना करना पड़ेगा! घरेलु उलझनों के कारण तनाव रहेगा! सूर्य नमसकार करे!
झुल्झुलाहत पर काबू रखे!
वृश्चिक: बहुत अधिक संघर्ष करने के बाद धन लाभ सामान्य रहेगा! नए मित्रो
से मेल मिलाप और संपर्क बढेंगें! धन की फिजूल खर्ची बढेगी! पिछले किये गये
प्रयासों में सफलता मिलेगी! परिवार में ख़ुशी का माहौल होगा!
धनु: अचानक धन प्राप्ति के साधन मिलेंगे! नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के
नए मार्ग खुलेंगे! मनोरंजन और विलास आदि कार्यों पर खर्चा अधिक रहेगा!
किसी प्रिय व्यक्ति से सम्बन्ध बढेंगे!
मकर: माह के शुरु में रुके हुए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी! किसी
मित्र की सहायता से किसी मुश्किल काम में सफलता प्राप्त होगी! निर्वाह
योग्य धन के साधन बनेंगे! किसी अलग व्यवसाय में लाभ हो सकता है, लेकिन
आपके अपने व्यवसाय में संघर्षपूर्ण परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा! मित्र
वर्ग का व्यव्हार अच्छा नहीं रहेगा!
कुम्भ: अचानक धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे! नौकरी या व्यवसाय में उन्नति
के मार्ग खुलेंगे! नए लोगो से सम्बन्ध बनेंगे! घर में विलासिता की चीजों
का खर्च अधिक होगा!
मीन: अत्यधिक प्रयास लगाने के बाद भी निर्वाह योग्य धन प्राप्त होगा, जिस
से आप संतुष्ट नहीं होंगे! लेन- देन का काम करते समय सावधानी रखे! किसी
के धोखा देने की सम्भावना है, जिससे बनते कार्यों में देरी या बाधा आ सकती
है! अंत में सुधार होगा, पर खर्चें बने रहेंगे!
फरवरी
मेष: इस माह के पहले सप्ताह में आय कम और खर्चे अधिक रहेंगे! १३ जनवरी के
बाद कुछ बिगड़े कार्यों में सुधार होगा! मान सम्मान में वृद्धि होगी!
धार्मिक कार्यों में रुझान होगा! और कुछ अच्छे कार्यों में वृद्धि होगी!
वृषभ: व्यवसाय में लाभ और उन्नति के अवसर मिलेंगे! अच्छे और प्रतिष्ठित
लोगों से मुलाकात होगी! देश सम्बन्ध कार्यों की योजना बनेगी! वाहन और
मनोरंजन कार्यों में अधिक खर्चा होगा! माह के अंत में खर्चे अधिक और लाभ
कम होगा! श्री सूक्त या लक्ष्मी जी का पाठ करे लाभ होगा!
मिथुन: १० फरवरी तक परेशानी और तनाव रहेगा! व्यर्थ की भागादोरी और फिजूल
खर्चा होगा! ११ फरवरी के बाद पिछले किये गये प्रयासों में सफलता
मिलेगी! मन खुश रहेगा, लेकिन महीने के अंत में कुछ घरेलु उलझनों के कारण
मानसिक तनाव व् खर्च बढ़ सकता है!
कर्क: इस माह में कार्य क्षेत्र में अकस्मात उलझनों का सामना करना पड़ेगा!
बनते कार्यों में विलम्ब होगा और खर्च अधिक होगा, लेकिन निर्वाह योग्य
आय के साधन बनते रहेंगे! विद्यार्थियों के लिए विद्या की चिंता बनी
रहेगी! स्वाभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा! जो लोग कैरिअर बनाने में लगे है उन को
भी अधिक प्रयास करना पड़ेगा!
सिंह: इस माह में पुरुषार्थ और उधम के कारण कार्य व्यवसाय में लाभ और
उन्नति के अवसर मिलेंगे! १२-१३ फरवरी को व्यवसाय में बहुत ज्यादा कठिन
परिश्रम और संघर्ष के बाद निर्वाह योग्य आय के साधन बनेंगे! खर्च अधिक
होंगे! श्री सूक्त का पाठ करे लाभ होगा!
कन्या: माह के शुरू में रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी! मत्रों की
सहायता से कोई मुश्किल काम आसान हो जायेगा! आर्थिक परेशानी के बावजूद
निर्वाह योग्य आय के साधन बनेंगे! प्रयास सफल नहीं होंगे! व्यापार में
संघर्षपूर्ण परस्थितियां होंगी!
तुला: जॉब और व्यवसाय में लाभ नहीं होगा पर खर्चों की अधिकता रहेगी!
विलासिता की चीजों पर धन खर्च होगा! क्रोध और उत्तेजना से कोई बना हुआ
कार्य बिगड़ सकता है! आर्थिक उलझनों के कारण तनाव और चिंताएं रहेगी! १६
फरवरी के बाद समय तनावपूर्ण और खर्चीला होगा!
वृश्चिक: इस माह में मानसिक तनाव और पारिवारिक उलझनों का सामना करना
पड़ेगा! बनते कार्यों में उलझन पैदा होगी! १६ फरवरी के बाद व्यापार व् जॉब
में लाभ और उन्नति की सम्भावना है! किसी व्यक्ति विशेष से सम्बन्ध
बढेंगे! और नए कार्यों की योजना बनेगी!
धनु: इस माह में विघ्न बाधाओं के बावजूद भी आपको प्रयासों के लाभ
मिलेंगे! कई प्रकार के लाभ के अवसर सामने आयेंगे! मुश्किलों के बावजूद
भी सफलता प्राप्त होगी! शत्रु प्रबल होंगे! अकस्मात धन लाभ होगा! जीवन साथी का
सुख आदि शुभ समाचार मिलेंगे! स्वास्थ्य ढीला रहेगा! नए कार्यों की योजना
बनेगी!
मकर: इस माह में उलझनों के बावजूद पराक्रम आय के साधनों में वृद्धि होगी,
लेकिन पूरा लाभ नहीं उठा पाएंगे! स्त्री और संतान की और से ख़ुशी प्राप्त
होंगी! माह के अंत में धर्म स्थान या किसी पास दूर की यात्रा के योग है!
विदेश या दूर के कार्यों में प्रगति के आसार बनेंगे! कोई शुभ समाचार
मिलेगा!
कुम्भ: माह के शुरू में धन हानि के योग है! किसी उच्च अधिकारी से विरोध
पैदा होगा! शारीरिक कष्ट व् मानसिक तनाव अधिक रहेगा! प्रयासों के बाद भी
सफलता नहीं मिलने की सम्भावना है! १७ के बाद स्थिति में सुधार होगा!
बिगड़े हुए कार्य बनेंगे! किसी मित्र की सहायता से निर्वाह योग्य धन की
प्राप्ति होगी! नए सम्बन्ध बनने की सम्भावना है!
मीन: इस माह किसी मित्र की सहायता से कोई बिगड़ा हुआ कार्य बनेगा!
निर्वाह योग्य धन के साधन बनते रहेंगे! व्यर्थ की बहसबाजी से बचे
क्योकि उससे पारिवारिक या व्यावसायिक उलझनें पैदा हो सकती है! सूर्य
नमसकार करे लाभ होगा!
अपनी जन्म तिथि के अनुसार भविष्य जानने के लिए यहाँ फॉर्म भरे -
मेष: कार्यों और व्यवसाय में भागीदारी अधिक रहेगी! लाभ कम और खर्चें अधिक
होंगे! वाहन आदि साधनों पर विशेष खर्च होगा! भलाई के कार्यो में रूचि
होगी और उस पर खर्च भी करेंगे!
वृषभ: कारोबार में ज्यादा व्यस्त रहेंगे! शारीरिक कष्ट और करचें बढ़ेंगे!
व्यवसाय में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा! आर्थिक परेशानी और आमदनी से
सम्बंधित परेशानी होगी! आय कम और खर्च ज्यादा रहेगा!
मिथुन: राशी स्वामी नीच भाव में होने की वजह से भागादौड़ी और खर्च अधिक
रहेंगे! विदेश सम्बन्धी या दूर स्थानों के कार्यो में कुछ बाधा के बाद
सफलता मिलेगी! महीने के अंत में व्यवसाय में आय कम और खर्चा अधिक रहेगा!
स्वास्थ्य परेशानी रहेगी! बनते कार्यो में बाधा आएगी! इस समय विष्णु
सह्श्त्र नाम का पाठ करे!
कर्क: कई बाधाओं के बावजूद धन प्राप्त होता रहेगा! व्यर्थ के कार्यों में
समय नष्ट होगा! व्यवसाय में आर्थिक परेशानी रहेगी, लेकिन संघर्ष के
बावजूद निर्वाह योग्य धन आता रहेगा!
सिंह: किसी मित्र के सहयोग से बिगड़े कार्य बनेंगे! विघ्न बाधाओं के
बावजूद योग्य धन प्राप्त होगा! खर्च अधिक रहेगा! माह के अंत में तनाव
बढेगा! वाहन आदि चलाते समय सावधानी रखे! इस समय हनुमान चालिषा का पाठ करे!
कन्या: किसी शुभ कार्य पर धन का खर्चा होगा! किये गये प्रयासों का लाभ
नहीं मिलेगा! किसी प्रिय बंधू से मन मुटाव या गलत फेमिया उतत्पन हो सकती
है! किसी मित्र या बंधू से धोखा मिलने की सम्भावना है! अक्समात धन का
खर्चा हो सकता है! सोच समझ कर निर्णय ले! इस समय में जय गणेश काटो क्लेश
का जाप करे!
तुला: माह के शुरू बाधाओं और परिश्रम के बाद लाभ के अवसर मिलेंगे!
अकस्मात खर्चा बढेगा! १५ मार्च के बाद व्यर्थ की चिंता और खर्चें आपको
परेशान करेंगे!सरकारी कार्यों के प्रति कुछ परेशानी बढ़ेगी और अपनी गलतियों
से ही अपना कार्य बिगाड़ लेंगे! इस समय सोच समझ कर फैसले ले!
वृश्चिक: किये गये प्रयासों के लाभ मिलेंगे! निर्वाह योग्य धन के अवसर
प्राप्त होंगे! मनोरंजन और विलासिता के कार्यों पर खर्चा होगा! सामाजिक
संबंधों में सुधार होगा! घर में ख़ुशी का वातावरण होगा!किसी विशेष
व्यक्ति से मुलाकात हो सकता है!
धनु: इस माह में विघ्न बाधाओं के बावजूद भी प्रयासों के लाभ मिलेंगे! कई
प्रकार लाभ के अवसर सामने आयेंगे! मुश्किलों के बावजूद भी सफलता प्राप्त
होगी! शत्रु प्रबल होंगे! अकस्मात धन लाभ होगा! जीवन साथी का सुख आदि सुख
समाचार मिलेंगे!
मकर: इस माह में रुकावटों के बावजूद पराक्रम में वृद्धि होगी! आय के साधन
बनेंगे! जॉब/ व्यवसाय में ज्यादा व्यस्त रहेंगे! माता-पिता के सहयोग से
विशेष लाभ होने की सम्भावना है! धर्म- कर्म में रूचि बढेगी! मित्रों से
सहायता मिलेगी! गुप्त शत्रुओ से सावधान रहे!
कुम्भ: माह के शुरू में निर्वाह योग्य धन प्राप्त होगा, लेकिन
परिस्थितियां संघर्षपूर्ण रहेगी! आराम कम और भागादौड़ी ज्यादा रहेगी! भूमि
और वाहन से सम्बंधित खर्चा होगा! वाहन चलाते समय सावधान रहे!
मीन: अत्यधिक संघर्ष से बावजूद धन लाभ होगा! व्यर्थ के कार्यों में समय
नष्ट होगा! पेट और आँखों से सम्बंधित परेशानी होगी! १६ मार्च के बाद किसी
नए मित्र से सम्बन्ध बनेंगे जिससे किये गये प्रयासों में सफलता मिलेगी!
अप्रैल
मेष: बॉस से किसी प्रकार विरोध पैदा हो सकता है! धन का नुकसान होगा! बनते
कार्यों में बाधा आएगी! १४ अप्रैल के बाद बिगड़े काम बनेंगे और काफी राहत
होगी! उच्च सामाजिक लोगों से आपके सम्बंध बनेंगे जिससे लाभ होगा!
वृषभ: इस समय शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के फल मिलेंगे! व्यर्थ की
भागादौड़ी और फिजूल खर्च होगा, लेकिन किये गये प्रयासों का लाभ मिलेगा!
कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खर्चा होगा! मानसिक तनाव और फिजूल खर्ची
बनी रहेगी!
मिथुन: आय के साधनों में वृद्धि होगी! उच्च व् प्रतिष्ठित लोगो से संपर्क
बढेंगे जिससे आपके बिगड़े काम बनेंगे! नए-२ मित्र बनेंगे! वाहन और सुख
सुविधाओं पर खर्चा बढ़ेगा!
कर्क: निर्वाह योग्य धन आता रहेगा, लेकिन भागादौड़ी रहेगी! फिजूल खर्ची
बढेगी! अधिकांश समय सोच विचार में ही बीतेगा, लेकिन ५ अप्रैल के बाद कुछ
बिगड़े कार्य बनेंगे! इस लिए हनुमान की साधना और हनुमान चालिषा पढना
अच्छा होगा!
सिंह: माह के शुरुआत में व्यर्थ की भागादौड़ी अधिक रहेगी! तनाव व् धन का
खर्च भी अधिक रहेगा, परन्तु मंगल की शुभ स्थिति होने की वजह से हालात में
कुछ सुधार होगा! बिगड़े हुए कार्य बनेंगे! २१ या २३ अप्रैल को किसी प्रिय
बंधू से मुलाकात होगी! आदित्य हृदयं स्तोत्रं का पाठ करे और सूर्य
नमस्कार करे!
कन्या: इस माह में बिगड़े कार्यों में सुधार होगा! धन लाभ और उन्नति होगी!
पिछले किये गये प्रयासों का फल मिलने की सम्भावना है! पारिवारिक सुख में
वृद्धि होगी! किसी शुभ कार्य पर धन खर्च होगा! २२ अप्रैल के बाद आर्थिक
परेशानी और चिंताएं बढेगी! भलाई करने पर भी बुराई मिलेगी!
तुला: १५ अप्रैल तक अपने कार्य क्षेत्र में बहुत व्यस्त रहेंगे! किसी नए
कार्य की योजना बनेगी! पिछले किये गये प्रयासों का लाभ मिलेगा! अधिक
प्रयासों से कोई रुका हुआ कार्य बनने की सम्भावना है!
वृश्चिक: कार्य क्षेत्र में ज्यादा व्यस्त रहोगे! कोई रुका हुआ बनने की
सम्भावना है! १७ मार्च के बाद विदेश सम्बन्धीकार्यों में कुछ बाधा उत्पन
होगी! २२ के बाद नए-२ संपर्क होगा! उच्च अधिकारी और वरिष्ठ व्यक्तियों के
सहयोग से भाग्य वृद्धि के योग है पर खर्चों के कारण मानसिक तनाव बना
रहेगा!
धनु: इस माह शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के फल मिलेंगे! १५ तक धन लाभ और
सुख साधनों के वृद्धि होगी! १५ के बाद अचानक खर्चें, घरेलु उलझनें और
परेशानी होगी! अनावश्यक बहस से बचे!
मकर: इस माह में आप कारोबार बहुत ज्यादा व्यस्त रहेंगे! धन आने में
कठिनाइयाँ आएगी! क्खार्चों की अधिकता से मन तनावपूर्ण रहेगा! गृहस्थ जीवन में
कोई मतभेद या विचार विरोध हो सकता है! स्वास्थय का ध्यान रखे! भागादौड़ी
बढ़ेगी और आय के साधनों में बाधाएँ आएगी!
कुम्भ: भागदौड़ अधिक रहेगी! चिंताओं में वृद्धि होगी! फिजूल खर्ची बढेगी!
किसी निकट सम्बन्धी से मन मुटाव पैदा होगा! २५ अप्रैल के बाद कुछ बिगड़े
हुए कार्य बनने की सम्भावना है! धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे!
मीन: इस माह मिले- जुले फल प्राप्त होंगे! व्यवसाय में लाभ मध्यम रहेगा!
धन खर्चा परेशान करेगा! क्रोध और उत्तेजना से किये गये फैंसलें से कोई
कार्य बिगड़ सकता है! आर्थिक उलझनों से तनाव बढ़ सकता है! इस समय जोश से
ज्यादा होश से काम ले!
अपनी जन्म तिथि के अनुसार भविष्य जानने के लिए यहाँ फॉर्म भरे -
मेष: किसी नए कार्य की योजना बनेगी! आय के साधनों में बढोतरी होगी! दूर
और पास या विदेश यात्रा और भागादौड़ी अधिक रहेगी! व्यर्थ के खर्चें और संघर्ष
करना पड़ेगा! मित्रों और सम्बन्धियों का सहयोग मिलेगा! पैत्रिक सम्पत्ति को
लेकर मतभेद हो सकता है! महिलाओं को परिवार में परेशानी का सामना करना
पड़ेगा!
वृषभ: इस माह रुके हुए कार्यों में कुछ सफलता मिलेगी! धन लाभ और उन्नति
होगी! प्रयासों का लाभ मिलेगा, लेकिन दुर्घटना या चोट आदि लगने की
सम्भावना है जिसके कारण धन खर्च होगा! व्यर्थ की भागादौड़ी होगी! स्वाभाव
में तनाव और उग्रता आ जाएगी! इस समय में लक्ष्मी जी की साधना करे!
मिथुन: आशाओं में सफलता मिलेगी! धन लाभ और उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे!
कोई नया कार्य शुरू करने में लाभ मिल सकता है! १५ मई के बाद आपके उत्साह
में वृद्धि होगी और कोई बिगड़ा हुआ काम बनेगा! इस समय विद्यार्थियों को
अधिक मेहनत करके लाभ उठाये!
कर्क: इस माह अधिक प्रयास करने पर भी लाभ सामान्य रहेगा! अधिक समय व्यर्थ
के कार्यों में नष्ट होगा! पेट और आँखों से सम्बंधित कष्ट होने की
सम्भावना है! धन के फिजूल खर्चे बढेंगे! किसी नए मित्र के साथ सम्बन्ध
बनेंगे! शिक्षा और आपके किये गये प्रयासों में सफलता मिलेगी! मानसिक शांति
का अनुभव करेंगे! परिवार में ख़ुशी का माहोल होगा!
सिंह: इस समय सोची हुयी योजनाओं में कामयाबी मिलेगी और व्यवसाय में लाभ
और उन्नति के मार्ग खुलेंगे! पदोन्नति व् धन लाभ के योग है! विदेश
सम्बन्धी पिछले किये गये कार्यों में सफलता मिलेगी! धार्मिक कार्य व्
उत्साह आदि में धन खर्च होगा!
कन्या: स्वास्थय का ध्यान रखे! तनाव के कारण सेहत ख़राब हो सकती है!
स्वाभाव में क्रोध और भागादौड़ी अधिक रहेगी! विरोधी हानि पहुंचाने की कोशिश
करेंगे! किसी नए कार्य की योजना बन सकती है लेकिन आय के साधन सिमित
रहेंगे!
तुला: मेहनत और भागादोरी अधिक रहेगी फिर भी निर्वाह योग्य धन की
प्राप्ति होगी! बिजनेस में उतार चढाव रहेगा! स्थान परिवर्तन के योग है!
स्वास्थय के प्रति विशेष सावधानी रखे! एलर्जी के रोग आपको परेशान करेंगे!
वृश्चिक: आर्थिक और पारिवारिक उलझनों के कारण मन परेशान और अशांत रहेगा!
स्वाभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा, पर कठिन परिस्थिति में भी आय के साधन बनते
रहेंगे! परिवार में कोई मंगल कार्य होगा! माह के अंत में व्यावसायिक
कार्यों में अड़चन आने की सम्भावना है!
धनु: किसी नए कार्य की योजना बनेगी! आय के साधन बनेंगे! किसी प्रिय जन की
सहायता से कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी! पारिवारिक सुखो में वृद्धि
होगी, पर अचानक स्वाभाव के खराबी या कोई गुप्त रोग होने की सम्भावना है!
मकर: इस माह में शुभ कार्यो में खर्चा होगा! संघर्ष और कठिनाइयों के
बावजूद आय के साधन बनते रहेंगे! स्त्री और परिवार में सुख प्राप्त होगी ! १५
मई के बाद बनते हुए कार्यों में अड़चन आएगी! खर्चों के कारण परेशानी होगी!
कुम्भ: इस माह में मिले- जुले फल मिलेंगे! मानसिक तनाव व् घरेलु उलझने
बढेगी! अधिक प्रयास करने पर भी मुश्किल से धन प्राप्त होगा! स्वाभाव में
चिड़चिड़ापन और क्रोध आएगा जिसके कारण कोई कार्य बिगड़ सकता है! धन
सम्बन्धी विशेष चिंता रहेगी!
मीन: माह के शुरू में कठिन परिस्थितियों का सामना पड़ेगा! अधिक प्रयास
करके अल्प धन के योग बनेंगे! स्वास्थय से परेशान रहोगे! जॉब/व्यवसाय में
परेशानी रहेगी! अधिक खर्चो के कारण तनावपूर्ण रहेंगे!
जून
मेष: बिजनेस की स्थिति मध्यम रहेगी! व्यस्त रहेंगे! किसी विदेश
सम्बन्धी या मित्र से मुलाकात होगी! व्यर्थ की भागादौड़ी ज्यादा रहेगी! धन
लाभ कम होगा! स्वास्थय से सम्बंधित परेशानी हो सकती है! पारिवारिक चिंता
बनी रहेगी! किसी प्रकार धोखा मिलने की सम्भावना रहेगी! सावधान रहें!
वृषभ: इस समय व्यर्थ की भागादौड़ी रहेगी! फिजूल खर्च होता रहेगा पर कुछ बिगड़े कार्य
बनेंगे! २२ जून के बाद किये गये प्रयासों में सफलता मिलेगी! पारिवारिक लोगो का
साथ मिलेगा! कुछ घरेलु उलझनों के कारण मन अशांत रहेगा! और खर्चें परेशान करेंगे!
मिथुन: इस महीने आपकी आशाओं को सफलता मिलेगी! रुके हुए कार्य पूर्ण
होंगे! वाहन सुख और कोई सवारी का लाभ मिलेगा! धन और मान सम्मान में लाभ
होगा! आय में वृद्धि होगी पर खर्चे भी अधिक होंगे!
कर्क: आमदनी की स्थिति में सुधार होगा! विलास आदि कार्यों पर धन अधिक खर्च
होगा! घर और पारिवारिक चिंता रहेगी! स्वास्थय की परेशानी होगी! अपनों के
साथ विचार विरोध होने की सम्भावना है!
सिंह: इस समय शनि साडेसाती में होने की वजह से स्वास्थय में परेशानी होगी
और जिम्मेदार्याँ बढेगी! मानसिक तनाव शत्रु भाग्य और अनावश्यक खर्च
बढेंगे! १३ जून के बाद पिछले किये गये कार्यों में सफलता मिलेगी! धन लाभ
के अवसर बढेंगे!
कन्या: विघ्न और बाधाओं के बावजूद के योग्य आर्थिक लाभ होगा! किसी उच्च
अधिकारी या विशिष्ट लोगों से ससम्बन्ध बनेंगे! स्त्री सुख और घर परिवार की
तरफ से ख़ुशी का समाचार मिलेगा ! धन का खर्च सोच समझ कर करे!
तुला: माह के शुरू में कुछ बिगड़े कार्यों में सुधार होगा! धन लाभ के अवसर
प्राप्त होंगे! पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी! प्रयासों का लाभ मिलेगा!
खर्चो में वृद्धि होगी! भाई बंधुओं का सहयोग कम मिलेगा!
वृश्चिक: व्यवसायिक लाभ में उन्नति होगी! नयी योजनाओं में रूचि होगा!
ग्रस्थ्य जीवन में खर्चों की अधिकता रहेगी! मनोरंजन और भ्रमण और पास- दूर
की यात्रा और सवारी सुख मिलने की सम्भावना है! स्वास्थय ठीक नहीं रहेगा!
खर्चें बढेंगे! मित्र वर्ग परायों जैसा व्यव्हार करेंगे!
धनु: सोची हुयी योजनाओं में कुछ सफलता मिलेगी! कुछ बिगड़े काम बनेंगे! धन
लाभ और उन्नति के योग है! व्यवसाय में वृद्धि होगी! माह के अंत में शरीर
में आलस आएगा! स्वास्थय ख़राब रहेगा! व्यर्थ के कार्यों में धन खर्च होगा!
मकर: इस माह शारीरक कष्ट, मानसिक तनाव या स्वास्थय में हानि होने की
सम्भावना है! कई प्रकार की उलझनों का सामना करना पड़ेगा! माह के अंत में
कोई बिगड़ा हुआ कार्य बनेगा! लाभ कम और खर्च अधिक रहेगा! भाई बंधुओं से
मन मुटाव रहेगा! स्वाभाव में चिड़चिड़ापन और क्रोध बढ़ेगा!
कुम्भ: अकारण क्रोध, उत्तेजना और व्यर्थ की भागदौड़ लगी रहेगी! स्वास्थय
ढीला रहेगा! शत्रु सक्रीय रहेंगे! मानसिक तनाव और व्यर्थ की यात्रा हो
सकती है! या कोई स्थान परिवर्तन योग हो सकता है!
मीन: विघ्न बाधाओं और मेहनत के बावजूद अल्प धन लाभ होगा! खर्चें बढेंगे!
सरकारी क्षेत्रों में परेशानी होगी! अपनी गलती से किये गये कोई कार्य
बिगड़ने के योग है! जल्दबाजी से किये गये फैसले से कोई काम बिगड़ सकता
है! पेट से सम्बंधित कोई परेशानी रहने की सम्भावना है!
अपनी जन्म तिथि के अनुसार भविष्य जानने के लिए यहाँ फॉर्म भरे -
मेष: बिजनेस की स्थिति मध्यम रहेगी! व्यस्त रहेंगे! किसी विदेश सम्बन्धी
या मित्र से मुलाकात होगी! व्यर्थ की भागादौड़ी ज्यादा रहेगी! धन लाभ कम
होगा! स्वास्थय से सम्बंधित कोई परेशानी हो सकती है! पारिवारिक चिंता
रहेगी! किसी प्रकार धोखा मिलने की सम्भावना रहेगी! उनसे सावधान रहे!
खर्चों की वजह से परेशानी रहेगी!
वृषभ: इस माह कार्य, बिजनेस और जॉब में उन्नति के अवसर मिलेंगे! १५ जुलाई
के बाद कुछ बिगड़े हुए और रुके हुए कार्य बनेंगे और नए कार्यों की योजना
बनेगी और उत्साह बढ़ेगा! महीने के अंत में खर्चे बढेंगे! तनाव रहेगा!
मिथुन: विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विशिष्ट व्यक्तियों और मित्रों
की सहायता से आपकी सोच को ज्यादा लाभ मिलेगा! २० जुलाई के बाद धर्म- कर्म में
रूचि होगी और कोई खर्चा हो सकता है!
कर्क: इस माह में मेहनत और भागादौड़ी अधिक रहेगी! कारोबार में कई प्रकार
के उतार चढाव रहने की सम्भावना है! निर्वाह योग्य धन की प्राप्ति होगी!
२२ जुलाई के बाद कोई स्थान परिवर्तन योग हो सकता है! आर्थिक स्थिति अच्छी
होगी! अच्छे और प्रतिष्ठित लोगो से सम्बन्ध होंगे!
सिंह: माह के शुरू में खर्चें अधिक होंगे! कार्यों में व्यस्त रहेंगे,
परन्तु संघर्ष के बावजूद निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे! कार्य
व्यवसाय में लाभ और उन्नति के अवसर बढेंगे! परन्तु शनि साडेसाती में होने के
कारण मानसिक तनाव और घरेलु उलझने भी रहेगी!
कन्या: इस समय अत्यधिक संघर्ष और भागादौड़ी रहेगी! आय कम रहेगी पर खर्चें
बहुत परेशान करेंगे! निर्वाह योग्य धन की प्राप्ति होगी! किसी नए कार्य
की योजना बन सकती है! पर उसमे सफलता मिलना मुश्किल है!
तुला: व्यवसाय में बहुत ज्यादा संघर्षपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना
पढ़ेगा! बहुत ज्यादा भागदौड़ करने पर भी आय कम और खर्चे अधिक रहेंगे!
मानसिक तनाव रहेगा! स्वाभाव में चिड़चिड़ापन आएगा! संतान सम्बन्धी चिंता
रहेगी! गुजारे लायक धन मिलने की सम्भावना है!
वृश्चिक: इस समय बहु ज्यादा कठिन समस्याओं का सामान करना पड़ेगा! व्यर्थ
की भागादौड़ी रहेगी! परिवार में किसी वरिष्ट व्यक्ति के कारण चिंताओं में
और फिजूल खर्ची में वृद्धि होगी! गुप्त शत्रुओं से सावधान रहे! २४ के बाद
धन लाभ के योग है पर अचानक खर्चें भी बढेंगे!
धनु: इस समय अधिक प्रयास करने के बाद ही कोई रुके हुए कार्य बनेंगे!
आमदनी और खर्चे बराबर रहेंगे! धर्म- कर्म में रूचि रहेगी! परिवार में किसी
मंगल कार्य पर खर्चा होगा! १५ जुलाई के बाद अचानक मानसिक तनाव, शत्रुओं का
भय रहेगा और साझेदारी के कार्यों में विशेष लाभ नहीं होगा! तनाव बढेगा!
मकर: मान सम्मान में वृद्धि होगी! धार्मिक कार्यों में रूचि बढेगी!
प्रयास सफल होंगे जिससे आय के साधन बढेंगे! भूमि, सवारी और सुख साधनों
में वृद्धि होगी! माह के अंत में मानसिक तनाव और धन की चिंता रहेगी!
कुम्भ: इस समय स्वाभाव में अत्यधिक क्रोध और व्यर्थ की बहसबाजी रहेगी!
उन्नति में बाधा उत्पन होगी! आर्थिक परेशानी और अचानक खर्चें बढेंगे! कोई
निकट सम्बन्धी आपको धोखा दे सकता है! सावधान रहे! क्रोध पर काबू रखे!
मीन: अचानक धन प्राप्ति के अवसर बनेंगे! नौकरी/व्यवसाय में उन्नति के
अवसर बनेंगे, लेकिन पारिवारिक उलझनों के कारण उनका लाभ नहीं उठा पाएंगे!
निकट बंधुओं से क्लेश रहने की सम्भावना है!
अगस्त
मेष: इस माह विदेश से सम्बंधित प्रगति होगी! धन प्राप्ति के साधन बढेंगे!
किये गये प्रयासों का लाभ अधिक प्रयास करने पर होगा! कोई सरकारी कार्य बन
सकता है या कोई सरकारी लाभ मिल सकता है! सवारी आदि सुख सुविधा की
प्रगति होगी! विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में रुकावटों का सामना करना
पड़ेगा!
वृषभ: इस माह संघर्ष के बाद भी धन लाभ के साधन बनते रहेंगे! जमीन जायजाद
और मकान में निवेश करेंगे! वाहन आदि का योग बनेगा! परिवार में ख़ुशी का
वातावरण बनेगा! माह के अंत में कार्यों में अड़चन आएगी! घरेलु और
व्यावसायिक उलझनें बढ़ेगी!
मिथुन: इस माह धन के काफी अवसर मिलेंगे परन्तु निजी कार्यों से लाभ नहीं
मिलेगा! मानसिक तनाव रहेगा! क्रोध तथा उत्तेजना से कोई बना कार्य
बिगड़ेगा! आर्थिक तनाव और चिंता बढेगी! आदित्य हृदयं स्तोत्रं का पाठ
करे!
कर्क: स्वास्थय से सम्बंधित परेशानी हो सकती है! वैवाहिक जीवन में
परेशानी होगी! संबंधो में तनाव के बाद किसी प्रकार सुख साधनों पर खर्चा
होगा! माह के अंत में रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी! व्यापार और
उन्नति और धन लाभ के अवसर मिलेंगे! इस समय सत्य नारायण जी की कथा या व्रत
करे लाभ होगा!
सिंह: माह के शुरू में किसी नए कार्य की योजना बनेगी! विदेश सम्बन्धी
कार्यों में प्रगति और धन लाभ के साधन बढेंगे! १७ अगस्त के बाद बाधाओं के
बावजूद कुछ कार्यों में सुधार होगा! मान सम्मान में वृद्धि होगी, परन्तु
क्रोध ज्यादा आएगा!
कन्या: व्यर्थ की भागादौड़ी रहेगी! बनते का कार्यों में बाधा पैदा होगी!
क्रोध के कारण हानि की सम्भावना रहेगी! कोई फैसला प्रतिकूल हो सकता है!
१६ अगस्त के बाद बनते कार्यों में बाधा आएगी! प्रयासों में सफलता नहीं
मिलेगी! खर्चा अधिक होगा! आँखों से सम्बंधित परेशानी हो सकती है!
तुला: आय कम और खर्च अधिक रहेगा! व्यर्थ की भागादौड़ी और फिजूल खर्च अधिक
रहेगा! धन की हानि और स्वास्थय के प्रति सचेत रहे! बनते कार्यो में बाधा
आएगी! परिवार सम्बन्धी चिंताए रहेगी! सूर्य नमसकर करे और तनाव से मुक्त
रहे!
वृश्चिक: बनते कार्यो में अड़चन होगी! परिवार संबधित चिंता और मानसिक तनाव
रहेगा! आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी! मानसिक तनाव के कारण स्वास्थय से
सम्बंधित परेशानी हो सकती है! और खर्चा अधिक रहने की सम्भावना है !
अत्यधिक खर्चों से सावधान रहे!
धनु: माह के शुरू में व्यर्थ की भागादौड़ी और फिजूल खर्च बढ़ेगा! व्यवसाय
और जॉब में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा! धन लाभ मध्यम रहेगा!
आराम कम और भागादौड़ी ज्यादा रहेगी! योजनाओं को कार्य रूप देने में समय
अधिक लगेगा! मानसिक तनाव रहेगा!
मकर: व्यवसाय के लिए ये समय शुभ रहेगा! नयी योजनाओं को कार्य रूप देने
में काफी प्रयास करने पड़ेंगे! सरकारी कार्यों में कुछ विघ्नों के बाद
सफलता मिलेगी! माह के अंत तक घरेलु परेशानी और खर्चों के कारण तनाव
रहेगा!
कुम्भ: माह के शुरू में धन हानि और किसी उच्च अधिकारी से विरोध
होंगे! बनते कार्यों में रुकावटें आएगी! शारीरिक कष्ट रहेगा! और आर्थिक
परेशानी रहेगी ! और अत्यधिक खर्चें रहेंगे! १७ के बाद प्रयासों में सफलता
मिलेगी! बिगड़े कार्य बनेंगे!
मीन: इस माह धन लाभ पर खर्च होने के कारण धन को बचा नहीं पाएंगे! घरेलु
और व्यावसायिक उलझनों के कारण परेशानियाँ बढेगी! १६ अगस्त के बाद धन लाभ
होगा पर खर्चे भी अधिक रहेंगे! नए सम्बन्धियों में बढ़ोतरी होगी जो
लाभकारी होंगे!
सितम्बर
मेष: इस माह किसी प्रतिष्ठित मित्रों की सहायता से बिगड़े हुए कार्य
बनेंगे! किसी नए कार्य की योजना बन सकती है! १५ सितम्बर के बाद स्वास्थय
समस्या या चोट लग सकती है! किये गये प्रयासों का लाभ मिलता रहेगा! इसमें
क्रियशील रहे! गायत्री मंत्र का पाठ करना पड़ेगा!
वृषभ: इस माह सोची हुयी योजना में आर्थिक सफलता मिलेगी! धन का खर्च विलास
या मनोरंजन पर होगा! किसी प्रिय बंधू से मुलाकात होगी! दूर या पास की
यात्रा की सम्भावना है! स्वास्थय के प्रति सचेत रहे! हानि होने की
सम्भावना है!
मिथुन: परिश्रम और भागादौड़ी रहेगी! कठिन परिस्थितियों में बावजूद निर्वाह
योग्य धन प्राप्त होगा! व्यवसाय में उतार- चढाव पर छोटी- मोटी परेशानी
आएगी! त्वचा, आँखे और सर दर्द रहने की सम्भावना है! स्वास्थय का ध्यान
रखे! नमक कम खाए और सूर्य नमसकार करे!
कर्क: हालातों में सुधार होगा! कुछ बिगड़े कार्यों होंगे! अच्छे लोगों से
मित्रता बढेगी! २० सितम्बर से परिवार में धार्मिक कार्यों में धन खर्च होगा!
किसी जमीन से सम्बंधित कोई परेशान है तो उसको दूर होने में समय लगेगा!
सिंह: १६ सितम्बर तक दैनिक कार्यों तथा सरकारी क्षेत्रों में कुछ रुके हुए
कार्यों में प्रगति होगी, परन्तु आये के साधन कम रहेंगे! १७ सितम्बर के
बाद व्यर्थ की भागादौड़ी रहेगी! व्यर्थ की भागादौड़ी रहेगी! व्यर्थ का
खर्चा होगा और मुश्किल हालात में धन लाभ मध्यम रहेगा!
कन्या: इस माह अधिक संघर्ष हालात बनेंगे! व्यर्थ की भागादौड़ी और मानसिक
तनाव रहेगा! स्वाभाव में क्रोध और चिड़चिड़ापन और उदासी रहेगी! १६ सितम्बर
के बाद कुछ राहत मिलने सम्भावना है! नए सम्बन्ध से आय के साधन बढेंगे!
धर्म-कर्म में रूचि बढेगी!
तुला: स्वाभाव में अकारण क्रोध और उत्तेजना बढेगी! शत्रु नुकसान पहुँचाने
की कोशिश करेंगे! मानसिक तनाव के कारण पारिवारिक क्लेश बढेगा, लेकिन माह
के अंत में जमीन या वाहन का लाभ हो सकता है! इस समय लक्ष्मी जी आराधना
साधना करे!
वृश्चिक: अचानक धन लाभ के योग है! प्रयास करने पर कोई रुका हुआ कार्य
बनेगा! किसी उत्सव आदि का आयोजन होगा! नौकरी या स्थान परिवर्तन या आयोजन
का योग है! परिवार में ख़ुशी का माहौल रहेगा!
धनु: माह के शुरू में व्यर्थ की भागादौड़ी और फिजूल खर्च बढेगा! व्यवसाय
और जॉब में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा! धन लाभ मध्यम रहेगा!
आराम कम और भागादौड़ी ज्यादा रहेगी! योजनाओं के कार्य रूप देने में समय
अधिक लगेगा! मानसिक तनाव रहेगा!
मकर: पारिवारिक सहयोग मिलेगा और सफलता मिलेगी! भाग्य साथ देगा! निर्वाह
योग्य धन प्राप्त होगा! माह के अंत में २२ सितम्बर के बाद मानसिक तनाव और
घरेलु उलझने बढेगी! आय से खर्च अधिक होगा! वाद विवाद से हानि होगी!
कुम्भ: व्यवसाय में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे! अडचनों के कारण विशेष
लाभ में कमी रहेगी! किसी प्रिय बंधू मुलाकात लाभकारी रहेगी! पारिवारिक
सुख में वृद्धि होगी! धन हानि और बनते कार्यों में रूकावट आएगी!
मीन: विघ्न बाधाओं के बावजूद निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे! घर में
कोई मंगल कार्य होगा, लेकिन पारिवारिक क्लेश के कारण मन अशांत रहेगा! आलस
में वृद्धि होगी! धन का खर्च होगा!
अक्टूबर
मेष: इस माह में बिजनेस की स्थिति मध्यम रहेगी! आस पास की यात्रायें होगी!
माह के अंत बनते कार्यों में बाधा आएगी! खर्चों की अधिकता रहेगी! फिर भी
निर्वाह योग्य धन की प्राप्ति होगी!
वृषभ: धर्म- कर्म में रूचि होगी, समाज में मान प्रतिष्ठा बढेगी! दैनिक
कार्यों में प्रगति होगी! माह के अंत में बिजनेस या किसी कार्य में
परिवर्तन करने की योजना बनेगी! २३ या २४ अक्टूबर को कोई शुभ समाचार मिलने
की सम्भावना है जिसके कारण अचानक खर्चों में बढोतरी होगी !
मिथुन: दैनिक कार्यों में प्रगति होगी! व्यापार में सम्बन्धियों से लाभ
मिलेगा! नए लोगों से मुलाकात होगी! २४ या २५ अक्टूबर को सरकारी कार्यों में
बाधा उत्पन होगी! पारिवारिक शांति के लिए आदित्य हृदयं स्तोत्रं का पाठ
करे या सूर्य नमस्कार करे!
कर्क: इस माह परिक्षण या भागादौड़ी अधिक रहेगी! कारोबार में कई प्रकार के
उतार चढाव आयेंगे! तथा परेशानी अनुभव करेंगे, फिर भी निर्वाह योग्य धन
प्राप्त होगा! माह के अंत में आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और किसी उच्च
अधिकारी से सम्बन्ध बनेंगे!
सिंह: इस माह में मिले- जुले फल मिलेंगे परन्तु नौकरी व् व्यापार में
उन्नति व् लाभ के अवसर मिलेंगे, परन्तु पारिवारिक तथा निजी उलझनों के
कारण लाभ में कमी रहेगी! १७ अक्टूबर के बाद कुछ बनते कार्यों में बाधा
आएगी!
कन्या: ये माह भी ठीक नहीं है! अधिक प्रयास करने पर भी सफलता नहीं
मिलेगी! बनते कार्यों में बाधा आएगी! व्यर्थ के आशवासन मिलेंगे, पर सफलता
नहीं मिलेगी! मन उदास रहेगा! २५ अक्टूबर के बाद कुछ विपादास्त्पद मामलों
में मानसिक तनाव बढेगा! किसी निकट सम्बन्धी से तकरार हो सकती है! धन अधिक
खर्च हो सकती है! लक्ष्मी जी की साधना करे!
तुला: बनते कार्यों में विघ्न और विलम्ब होगा! जॉब या व्यवसाय किसी से किसी
से धोखा मिल सकता है! चापलूस लोगों से सावधान रहे! खर्चों के कारण मन
परेशान और अशांत रहेगा! शारीरिक कष्ट और चोट लगने की सम्भावना हो सकती
है!
वृश्चिक: इस माह किसी नए कार्य की योजना बनेगी! व्यवसाय के उन्नति के
अवसर प्राप्त होंगे! पारिवारिक जीवन में मतभेद होंगे! परेशानी और उलझनों
के कारण तनाव में रहेंगे! विलासिता की चीजों पर खर्चा अधिक होगा!
धनु: इस माह व्यवसाय की स्थिति मध्यम रहेगी! सवारी सुख या यात्रा का लाभ
होंगे! घरेलु उलझनों के कारण परेशान और तनाव में रहेंगें! बनते कार्यों में
विघ्न या खर्चा अधिक रहेगा! स्वास्थय के प्रति सावधान रहें! वाहन आदि से
चोट लगने की सम्भावना है!
मकर: इसमें धन और सुख की प्राप्ति होगी! व्यर्थ के खर्चे बढेंगे!
विलासिता के साधनों की प्राप्ति होगी! १५ के बाद मानसिक उलझने रहेगी और
पारिवारिक उलझने भी परेशान करेगी!
कुम्भ: आशाओं में कुछ सफलता प्राप्त होगि ! धन लाभ और उन्नति के अवसर
प्राप्त होंगे! नये कार्यों को कार्य रूप देने के प्रयास भी लाभकारी होंगे!
कोई बिगड़ा कार्य बनेगा! धन का खर्च अधिक रहेगा!
मीन: इस माह धन का खर्च अधिक रहेगा! उलझनों के बावजूद धन प्राप्ति के योग
है! विदेशी और दूर दराज के कार्यों में प्रगति होगी! १७ अक्टूबर के बाद
किये गये प्रयासों में लाभ मिलेगा! स्वास्थय परेशानी रहेगी जिसमे धीरे-२
सुधार होगा!
नवम्बर
मेष: इस माह मानसिक तनाव और परेशानियों से मुक्ति मिलेगी! घरेलु और
व्यावसायिक क्षेत्र में अधिक प्रयास कर के भी निर्वाह योग्य आय के साधन
बनेंगे! खर्चे अधिक रहेंगे! इस समय स्त्रियाँ अपनी सेहत पर ध्यान दे!
वृषभ: इस माह खर्चों के कारण परेशानी बनी रहेगी! अधिक प्रयास लगाने पर
काम बनेंगे! लेकिन निर्वाह योग्य धन की प्राप्ति होगी! स्वास्थय और
कारोबारी उलझन बढेगी! और परेशान रहेंगे! किसी निकट से धोखा मिलने की
सम्भावना है! माह के अंत में धन लाभ के योग है!
मिथुन: इस माह मिले- जुले फल मिलेंगे! पिछले किये गये प्रयासों का लाभ में
किसी विशेष कार्यों में सफलता मिलेगी! स्वास्थय के प्रति सचेत रहें! १५
नवम्बर के बाद किसी नए कार्य में लाभ मिलने की सम्भावना है! विदेश
सम्बन्धी कार्यों में बाधाओं का सामना करना पड़ेगा!
कर्क: इस माह कार्य व् व्यवसाय में उन्नति के मार्ग खुलेंगे! घर में कोई
मंगल कार्य होगा! प्रतिष्ठित लोगो के संपर्क करने से कोई बिगड़े कार्य बन
सकते है! पारिवारिक सहयोग कम मिलेंगे! मित्र वर्ग गुप्त रूप से हानि
पहुँचाने की कोशिश करेंगे! व्यावसायिक या आर्थिक रूप से किसी पर विश्वास न
करे हानिकारक होगा!
सिंह: इस माह में व्यवसाय में बहुत ज्यादा संघर्ष के बाद निर्वाह योग्य
आय के साधन बनेंगे! १६ नवम्बर के बाद भूमि, मकान तथा वाहन सम्बन्धी
परेशानी हो सकती है! परिवार में व्यर्थ का तनाव व् खर्चो की अधिकता
रहेगी!
कन्या: इस माह किसी नए कार्य की योजना बनेगी! आय के साधनों में बढोतरी
होगी! दूर या विदेश यात्रा की योजना बनेगी! व्यर्थ की भागादौड़ी या पारिवारिक
संपत्ति के लिए मतभेद हो सकती है! विद्यार्थियों के लिए उन्नति के अवसर
बढेंगे! २२ नवम्बर के बाद अकस्मात पारिवारिक परेशानी से तनाव हो सकता है!
तुला: इस माह अधिक प्रयास करने पर भी लाभ प्राप्त नहीं होगा, लेकिन
व्यवसाय में उन्नति के योग है! घरेलु उलझनों के कारण रुकवाट आएँगी! मन
परेशान रहेगा! मित्र वर्ग से धोखा मिलने की सम्भावना है! सावधान रहे!
माह के अंत में बिगड़े कार्यों में सफलता मिलने की सम्भावना है! निर्वाह
योग्य धन की प्राप्ति होगी!
वृश्चिक: इस माह कुछ बिगड़े हुए कार्यों में सुधार होगा! धन लाभ के साथ-२
खर्चों की भी अधिकता रहेगी! महतव्पूर्ण कार्यों में कुछ प्रगति के अवसर
बनेंगे! पारिवारिक कलह के योग् है!
धनु: इस माह आराम कम और संघर्ष अधिक रहेगा! जमीन से सम्बंधित समस्या
उत्पन हो सकती है! व्यवसाय या जॉब से सम्बन्धी भागादौड़ी अधिक रहेगी!
स्वास्थय परेशानी रहेगी! मानसिक तनाव के कारण स्वभाव में चिड़चिड़ापन अधिक
रहेगा! शारीरिक कष्ट या वाहन आदि से चोट लगने की सम्भावना है!
मकर: इस माह में कोई शुभ कार्य संपन होगा! व्यवसाय और जॉब में उन्नति के
योग है! रुके हुए कार्यों में सफलता मिलने की सम्भावना है! कार्य क्षेत्र
में व्यस्त रहेंगे! अकस्मात धन लाभ के योग है! शुभ कार्यों पर धन खर्च
होगा! पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी!
कुम्भ: इस माह उलझनों के बावजूद धन के अवसर प्राप्त होंगे! किसी शुभ
कार्य पर खर्चा होगा! सोची हुयी योजनायें और किये गये प्रयासों में कुछ
सफलता या कुछ असफलता मिलेगी! १९ नवम्बर के बाद किसी मित्र की सहायता से
नए कार्यों की योजना बनेगी! विदेश यात्रा या सवारी सुख के योग है!
-->
मीन: इस माह में मिले- जुले फल प्राप्त होंगे! व्यवसाय या जॉब में उन्नति या लाभ के अवसर प्राप्त होंगे! बिगड़े कार्यों में सुधार होगा! कोई वाहन आदि खरीद सकते है! १५ नवम्बर के बाद किसी विदेशी मित्र या किसी दूर- दराज के मित्र से धन प्राप्त होगा! अकस्मात यात्रा के योग है!
दिसम्बर
मेष: महीने के शुरू में अधिक प्रयास करके भी लाभ नहीं मिलेगा! १५ दिसम्बर
के बाद बिजनेस और कार्यों में उन्नति के अवसर मिलेंगे, पर घरेलु उलझनों
के कारण कुछ रुकावटें आएगी और खर्चे अधिक होंगे! दिसम्बर के अंत में
प्रयासों का लाभ मिलेगा और बिगड़े हुये कार्य बनेंगे!
वृषभ: ये महिना ठीक नहीं है! निर्वाह योग्य धन भी संघर्ष और अधिक प्रयास
के बाद प्राप्त होंगा! मांगलिक कार्यों में धन अधिक खर्च होगा! कुछ
बिगड़े हुए कार्य बनेंगे! कोई ख़ुशी की खबर मिल सकती है! मानसिक तनाव
रहेगा! महीने के अंत में खर्चों के कारण मन परेशान रहेगा!
मिथुन: इस माह कारोबारी व्यवसाय बढ़ेगा! गृहस्थ जीवन में तनाव रहेगा!
स्वास्थय की परेशानी रहेगी! काफी प्रयासों के बाद धन लाभ के योग है! २०
दिसम्बर के बाद भागादौड़ी अधिक रहेगी पर आय के साधनों में वृधि होगी!
कर्क: इस माह घर में धार्मिक या कोई मंगल उत्सव होगा! नए -२ मित्रों से
मिल मिलाप बढेगा! उत्साह और शौभाग्य में वृद्धि होगी! धर्म-कर्म रूचि होगी!
उन्नति और धन लाभ की सम्भावना है! कुछ अधूरे काम पुरे होंगे! किसी की
आर्थिक रूप से मदद न करे! खर्चों पर काबू रखे! लक्ष्मी जी की आराधना करे
लाभ होगा!
सिंह: इस माह में निर्वाह योग्य धन संघर्ष के बाद ही प्राप्त होगा!
मांगलिक कार्यों पर धन अधिक खर्च होगा! मनोरंजन में वृद्धि होगी और कुछ
बिगड़े कार्यों में सफलता मिलेगी! माह के अंत में मानसिक तनाव, क्रोध और
परेशानियों का सामना करना पड़ेगा!
कन्या: इस माह रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी! पराक्रम में वृद्धि और
उत्साह से किये गये कार्यों में सफलता मिल सकती है! धर्म- कर्म में रूचि
बढेगी पर स्वभाव में क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी!
तुला: माह के शुरू में आय कम और खर्चे अधिक होंगे! व्यर्थ की भागदौड़ और
फिजूल खर्चे बढेंगे! स्वास्थय से सम्बंधित परेशानी हो सकती है! आर्थिक
नुकसान हो सकता है! किये गये प्रयासों का लाभ नहीं मिलेगा! बनते कार्यों
में बाधा आएगी! मन में अशांति और क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी! अधिकांश
समय व्यर्थ के कार्यों में व्यतीत होगा!
वृश्चिक: इस माह में व्यवसाय में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, पर बहुत
अधिक बाधाओं का सामना करना पड़ेगा! मानसिक तनाव और घरेलु उलझने बढेगी!
गुप्त शत्रु हानि पहुचाने की कोशिश करेंगे, पर उस काबू पा लेंगे!
धनु: इस माह व्यवसाय में उतार- चढाव रहेगा! आमदनी कम और खर्चा अधिक रहेगा!
विशेष मेहनत करने पर भी धन लाभ मध्यम ही रहेगा! पारिवारिक मतभेद परेशान
करेंगे! तनाव की स्थिति रहेगी! वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरते है!
दुर्घटना की सम्भावना है! स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहे!
मकर: संघर्ष के बाद धन के साधन बनते रहेंगे! मित्रों की सहायता से रुके
हुए कार्य बनते रहेंगे! परिवार में किसी शुभ कार्य पर खर्चा होगा! किसी
श्रेष्ठ जन के आशीर्वाद से बिगड़े कार्य बनेंगे! माह के अंत में घरेलु
उलझनों के कारण खर्चे अधिक होंगे!
कुम्भ: इस माह मुले- जुले फल मिलेंगे! माह के शुरू में घरेलु उलझने,
चिंताएं तनाव का कारण बनेगी! बनते कार्यों में रूकावट पैदा होगी! १६ दिसम्बर के
बाद बिगड़े कार्यों में सुधार होगा! किसी शुभ कार्य पर सुधार होगा,
परन्तु स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहे!
मीन: इस माह आय कम और संघर्ष अहिक होगा! जमीन जायजाद सम्बन्धी समस्याएं
उत्पन होगी! व्यावसायिक छेत्रो में भागादौड़ी अधिक रहेगी! स्वास्थ्य ढीला
रहेगा! चोट आदि लगने का भय और शारीरिक कष्ट रहने की सम्भावना है!
अपनी जन्म तिथि के अनुसार भविष्य जानने के लिए यहाँ फॉर्म भरे -
चन्द्रमा मीन राशि पर २०:७ मिनट कन्या लगन में विश्ववसु नाम का नया विक्रमी सम्मत शुरू होगा! २३ मार्च के बाद धार्मिक अनुष्ठान, पूजा आदि धार्मिक कार्यों में, संकल्प आदि प्रयोग में विश्व वसु नामक सम्मत का नाम होना चाहिए! इस वर्ष का राजा और मंत्री दोनों शुक्र ही होंगे!विश्व वसु सम्मत वाश कुंभकार(कुम्हार) के घर में होगा! सम्मत का वाहन मेंढक होगा!
शास्त्रों के अनुसार विश्व वसु सम्मत आने पर अनुकूल वर्षा नहीं होगी! कहीं सूखा और कहीं बाढ़ से खेती का नुकसान होगा! लोगो में क्लिष्ट( पेचीदा) प्रकार के रोगों में वृद्धि होगी! गेंहू, चावल, चीनी, दाल, खाद्य तेल, दूध घी और सोना, चांदी और पेट्रोलियम पदार्थों में तेजी होगी! देश के अधिकांश नेता जनता का ध्यान कम रखेंगे और अपने स्वार्थ के लिए काम करेंगे!
वर्ष का राजा और मंत्री शुक्र होने की वजह से हर क्षेत्र में महिलाओं की भागेदारी और प्रभाव बढेगा! पुरुषो और स्त्रियों में अश्लीलता बढ़ेगी! फैशन परस्ती और अशोभनीय प्रदर्शन बढ़ेंगे जिससे गुप्त रोग और जटिल रोगों की उत्पत्ति होगी!
देश में मुद्रा स्फीति में वृद्धि , कमरतोड़ महंगाई , जन आन्दोलन, जातीय हिंसा , विस्फोटक घटनाये और सत्ता परिवर्तन में नेता फंसे रहेंगे! अत्यधिक महंगाई के कारण लोगो में असंतोष, आक्रोश और निराशा फेलेगी! नेता सामान्य वर्ग की और ध्यान कम देंगे! कोई भी पार्टी जनता के हितो के बारे में नहीं सोचेगी और नेता लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त रहेंगे! सरकारी आश्वासन खोखले साबित होंगे! अमीरों और गरीबो के बीच खाई और ज्यादा चौड़ी हो जाएगी!
७ अप्रेल से ३ जुलाई के मध्य कमश ५ शनिवार, ५ रविवार और मंगलवार पड़ने से अनिष्टकारी खप्पर योग घटित हो रहा है जिसके प्रभाव से देश में सत्ता परिवर्तन, किसी नेता का इस्तीफा देने का योग बन रहा है! इस मध्य सीमावर्ती क्षेत्रो में दूसरे देशो के सनिकों का जमाव होने से युद्ध भय होने की सम्भावना है! इस समय सरकार को सीमावर्ती गतिविधियों के लिए सचेत रहना चाहिए! इस समय भारत सरकार को सीमावर्ती और आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पद सकता है!
२१ जून से ३ अगस्त और १४ से २७ अगस्त के बिच देश के पूर्व उत्तर और उत्तर पश्चिमी भागो में अत्यधिक वर्षा होने के कारण तथा बाढ़ या प्राकर्तिक आपदाओं के कारण कृषि , धन आदि की भारी क्षति होने के संकेत है! अग्निकांड, जन आन्दोलन, भूकंप, भूमि फिसलने आदि प्राकृतिक आपदाओं का भय रहेगा!
जन आन्दोलन और अन्ना हजारे के द्वारा प्रस्तुत भ्रष्टाचार उन्मूलन जन लोकपाल विधेयक के प्रति सरकार की दमनकारी नीतियों और गैर जिम्मेदाराना व्यहार के कारण सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों में दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके कारण लाभ विपरीत दल को लाभ मिलेगा ! सरकार के प्रति लोगों में भारी असंतोष रहेगा! अन्ना हजारे को भी इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी ! सरकार के लिए अग्नि परीक्षा के वातावरण बनेंगे!
Aries: During this time, there will be difficulties but still you will find profitable opportunities. There will be excess expenditure on land, property and vehicle. Your family will be happy during this period. Till the end of the month, there will be hurdles in work which had been going smoothly. Traveling will bring in more sources of income. You will be worried because of expenditures.
Taurus: In the beginning of the month, there will be hurdles in works which were going smoothly. You will have to struggle in your job or business. There will be difficulties but still you will earn enough money to sustain yourself. After 22 January, you will spend a lot on auspicious activities. There will be unnecessary travel and expenditure.
Gemini: During this time, there will be an increase in your hard work and excitement. You will find new sources of income and get more comforts of life. There will be expenditures in auspicious activities in your family. After 13 January, you will come in contact with superior people and will get help from them. There will be hurdles in your work after 24 January.
Cancer: During this time, you will have mental anguish and anger due to excess expenditures. You will also be more lazy than usual. There are possibilities of tensions with relatives. Your health might not be good in this time. Towards the end of the month, there is a possibility of good news coming from a foreign country. There will be low profits but excess expenditure during this time.
Leo: There will be an increase in manliness and excitement this month. There will be expenditures on some auspicious activity in your family. You will meet a superior person and get his help to improve your business. Expenditures during this month will be high, especially on venhicles, etc.
Virgo: In the beginning of the month, some stalled works will get accomplished. Your friends will help you to achieve some goal. There is a possibility of getting some money. Towards the end of the month, even people close to you will let you down. Worshiping Lord Shiva will be very beneficial during this time.
Libra: You will find success in stalled works towards the end of the month. You will earn enough for your sustenance. You will face struggles in your business or job. There will be tensions due to family matters. Do Surya Namaskar regularly and control your irritable behaviour.
Scorpio: You will have to struggle a lot to maintain the usual profit that you have. You will make new friends and contacts. There will an increase in unnecessary expenditures. You will find success in your previously done efforts. There will be an atmosphere of happiness in your family.
Sagittarius: You will find sudden opportunities to gain money. There will be new paths for progressing in your job or business. You will spend more on entertainment and relaxation. There will be an increase in closeness with someone special to you.
Capricorn: In the beginning of the month, you will find success in your stalled works. A friend will help you to get some difficult work accomplished. You will earn enough to sustain yourself. There is a possibility of earning from a different business but you will have to face difficulties and struggles in your own business. Your friends will not behave properly with you.
Aquarius: There will opportunities for sudden monetary gains. You will find new ways to progress in your job or business. You will meet and develop relations with new people. At your home, there will be an increase in expenditure on material comforts.
Pisces: Even with extra efforts, you will be able to earn only enough money for sustenance which will be unsatisfactory for you. Be careful while making give and take transactions. There is a possibility of someone cheating you which can lead to delays in works which were going smoothly. Towards the end of the month, there will be improvements in the situation, but expenditures will still be high.
Every person's luck is determined by his/her karma from previous lives and his behaviour in the present life is also governed by his previous karma. Happiness-sadness, being rich or poor, anger, pride, etc. -- all these qualities that we have are determined beforehand only. An ordinary man cannot change his destiny. It is very difficult to know about your destiny. The science of astrology is not only capable of predicting events, it also tells us about our past and future. But for this, we need a skilled astrologer at a high spiritual level.
How does destiny change?
Whatever mental, physical or vocal actions we do, they become our sanskaars and become embedded with our karma. For example, when we plant the seed of a mango tree, then we grow mangoes only. We cannot get any other fruit from sowing a mango seed. But for the mango seed to bear fruit, other external circumstances also play an important role like good soil, fertilizer and watering of plant. In this example, the seed is the cause and the other things are the variables. This shows that for any cause to become an effect, we need favorable conditions for the effect to take place. Now let us assume that we planted a good seed in good soil and gave it timely fertilizer and water. Even then we have to wait for the plant to grow into a tree and for the correct season (summer for mangoes) for the tree to bear fruit. Similarly, when we start doing some good deeds, we should be patient for them to take effect in our lives. The same thing applies to wrong actions also. If we do not create conditions for our bad karma to surface by doing good deeds always, we will not have to face the repercussions of our past bad karma. This is the key to changing our destiny.
Rules for changing destiny
1- Descipline & Faith -
It is the movement of planets in our birth charts that influences our lives to a very great extent. However, these planets can also be understood and help in remedying our lives. The planets can be appeased only by humility and love. This means that whenever we do anything to appease a planet, we should leave behind the pride caused by our knowledge and capability and do the rituals with complete devotion, faith and dedication. Only this can help in changing the effects of our prior karmas. Being honest and regular are also important for the success of any astrological remedy.
2- Realizing shortcomings of self-
To create a new future, it is very important that we shouldrealize our faults and take measures to remove them from our lives. Whatever we do, we should always be calm, peaceful and restrained. Along with this, we should always analyze our actions and take lessons from them. If we always try to justify our shortcomings then we will never be able to progress nor will we be able to create a better future. It is our bad doings in the past which have created difficult circumstances in our present life and also the tendency to do bad things in the current life. If we do not try to control such tendencies, we will just end up wrecking our future more and more. Hence, the most important thing is to understand and accept our faults.
3- Neutralizing the previous karma -
To modify the effects of any karma, we need to do actions of the same measure, force and character. Only then we can achieve simple changes. This is the principle of karmas.Hence, we should always keep in mind that remedies like mantra jaap, donation, wearing gemstones, anushthaans, etc. are also prescribed according to the extent of the problem. It is foolish to think that big problems can be resolved quickly using only one remedy like only mantra jaap or small donations. These small actions can reduce the magnitude of the problem slightly but cannot change the circumstances completely.To modify the effects of our karmas from previous lives, we need to do extremely hard work. Some times it can take us our entire lifetime to do this.
Limitations in anticipating Future -
From astrologer front-1-The extent of knowledge
2- Lack of dedication in spirtual prctice
From seeker front - 3- Inaccurate birth time
4- Lack of faith
5-The degree of the seeker's bad karmas from the past.
Why sometimes an skilled ASTROLOGER go wrong?
Many times it is not possible to clearly see into the distant future using astrology. Even very skilled astrologers are sometimes incapable of predicting the future very accurately but this does not mean that there is something missing in the science of astrology. Mostly the seeker's bad actions are so many that they cloud the knowledge and divine vision of even the best astrologers. Lack of faith also creates resistance. This makes it difficult for the astrologer to understand the planets and make calculations. If the astrologer has attained a high state of meditation, then it is possible to understand the situation to some extent and do remedies. This implies that the seeker should take astrology as a science. For example, there have been a lot of advances in the field of medicine but even then a doctor has to look very carefully at all the test reports and then apply his brain to diagnose a patient. In the same way, even in astrology the cause of a problem can be found out by detailed analysis of the planetary positions and other yogas but even astrology has its limitations.
Who can see & change the destiny ?
Only a very skilled astrologer can predict the future correctly. Only at the highest level of meditation can one time correctly. Most people's minds are very unstable and hence, we can neither see time correctly nor understand it fully. Only in the state on complete thoughtlessness during meditation, can one try to change destiny and create a new one. In a state of deep meditation, the past, the present and the future, all become one. It is only then we can see the past, present and future correctly. The mathematics and calculations of astrology can be learnt by proper training but the correct knowledge of future is only possible with deep and dedicated meditation.
How to overcome the limitations -
1-Whenever you go to an astrologer, you should always find out about him first.
2- From the seeker's side, he should not lose his faith in the astrologer and should be patient, when one is assured.
3- Systematically following the primary remedies given by the astrologer, the seeker should negate his bad karma first.
4- Consult the astrologer from time to time to advance to other divine remedies. Because as the previous bad karma keeps dissolving, the astrologer can see the future more and more clearly.
From September to October 2011, there is Khappar yog in the kundali of India. There will be more tensions between the government and the citizens. The current movement ongoing will not be accepted exactly as being demanded. The government will take deceitful measures to curb this movement. The government might take a long time to take decisions in this regard, and it looks like the clash between government and people will take a long time to give results.
Towards the end of the year, the government will be involved in more internal matters, including activities on the border. It is foreseen that there will be an increase in the activities on the borders of the country which will also attract public attention.
Till Februrary 2012, costs of things will keep on rising and create problems for the common man.Prices of things which are of daily use will rise causing anger in the public. There are chances of the government changing in the next year. It is also expected that some important figure in the country might pass away in the next year.
भविष्य कथन
सितम्बर 2011 से अक्टूबर 2011 में भारत वर्ष की कुंडली में खप्पर योग घटित हो रहा है . जिसकी वजह से सरकार और जनता के बीच में टकराव की स्थिति पैदा होगी . वर्तमान में चल रहे आन्दोलन में भी संघर्ष की स्थिति लम्बी दिखाई दे रही है .क्योंकि सरकार इसमें कुटिल व्यव्हार करेगी और बिल के प्रस्तावित स्वरूप को स्वीकार नहीं करने का हर संभव प्रयास करेगी . सरकार फैसले लेने में काफी देर कर सकती है .
सरकार अन्य आन्तरिक मामलो में भी उलझ सकती है . दैनिक वस्तुओ के भाव बढने के कारण जनता में असंतोष रहेगा . महंगाई बढेगी और जनता को त्रस्त कर देगी . यह स्थिति फरवरी २०१२ तक बनी रहेगी.
अगले वर्ष सत्ता परिवर्तन के योग भी बन रहे है . किसी प्रमुख राजनेता / व्यक्ति के निधन की भी सम्भावनाये दिखाई दे रही है .
मंगल की अपनी राशी मेष और वृश्चिक है . मंगल की मूल त्रिकोण राशी मेष और उच्च राशी मकर है. मंगल की सप्तम, चतुर्थ और अष्टम दृष्टि होती है
मंगल जब कुंडली के द्वादश, प्रथम,चतुर्थ, सप्तम अथवा अष्टम भाव में होता है, तब मांगलिक योग होता है.
प्रथम भाव में मंगल का फल - ऐसे जातक को क्रोध अधिक आता है जिसकी वजह से गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण रहता है .
चतुर्थ भाव में मंगल का फल - ऐसे जातक की माँ रोगी हो सकती है, घर में क्लेश अथवा पिता को कष्ट होता है और सुखों की कमी करता है यदि अशुभ ग्रहों का प्रभाव चतुर्थ घर पर हो अथवा मंगल पापी ग्रहों से युक्त हो. चतुर्थ भाव में मंगल मन को व्यग्र बनाता है.
सप्तम भाव का मंगल वैवाहिक सुखों में बार बार विघ्न डालता है. जातक के जीवन साथी का स्वास्थ्य अच्छा नही रहता जिसके कारण गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण हो जाता है.
अष्टम भाव का मंगल खर्चीला , असमर्थ और चिंताग्रस्त बनाता है. विवाह का लाभ नही होता है.
बारहवे भाव का मंगल जातक को चंचल बुद्धि बनाता है और अधिकांशतः विजातीय विवाह करवाता है. व्यर्थ के कार्यो पर धन खर्च करवाता है.
मांगलिक भंग योग -
यदि जन्मकुंडली में लगन ,चतुर्थ ,सप्तम, अष्टम अथवा द्वादश भाव में शनि हो तो मंगल दोष भंग होता है.
मेष राशी का मंगल लगन में , वृश्चिक राशी का चतुर्थ भाव में , मकर राशी का सातवे , कर्क राशी का आठवें , धनु राशी का मंगल बारहवे भाव में हो तो मंगल दोष भंग होता है.
मंगल दोष का निवारण - इसके लिए किसी योग्य ज्योतिषी के निर्देशन में ही उपाय करना चाहिए, क्योकि उपायों का निर्धारण मंगल की स्थिति पर निर्भर करता है.
विवाह के पूर्व ही इसका उपाय कर लेना अधिक श्रेयस्कर होता है अन्यथा वैवाहिक जीवन में अनेक
समस्याओ का सामना करना पड़ता है और दोष का निवारण भी जटिल हो जाता है.
२६ अक्टूबर २०११, दिन - बुधवार
नक्षत्र - चित्रा दिन में होगा परन्तु प्रदोष काल के बाद स्वाति नक्षत्र कालीन प्रीती योग तथा तुला राशि में चन्द्रमा स्थित होगा.
प्रदोष काल - १७. ४२ से २०. १८ तक
विशेष प्रदोष काल - १८.४६ से रात्रि २०.४१ तक
निशीथ काल - २०.१८ से २२.५४ तक
अमृत चौघडिया - २०.५८ से २२.३६ तक
महा निशीथ काल - २२ .५४ से २५.३० तक
इस अवधि में कर्क लग्न २२ .५५ से लेकर २५.१८ तक रहेगा जो की विशेष प्रशस्त रहेगा.
करणीय कार्य -
प्रदोष काल मे मंदिर मे दीप दान , रंगोली और पूजा की पूर्ण तयारी कर लेनी चाहिए. द्वार प़र स्वस्तिक और शुभ लाभ का सिन्दूर से निर्माण भी इसी समय करना चाहिए .
श्री गणेश , श्री महा लक्ष्मी पूजन, कुबेर पूजन, अपने आश्रितों को मिठाई आदि बांटना तथा धर्मस्थलो पर दानादि करना कल्याणकारी होगा।
निशीथ काल मे मंत्र जाप , विधि विधान से धन लक्ष्मी का आहवाहन एवं पूजन , गल्ले की पूजा तथा हवन इत्यादि कार्य सम्पूर्ण कर लेना चाहिए.
दीपावली पूजन महानिशीथकाल में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, जिसमें पूजन शास्तरोक्त विधि अनुसार करना अनिवार्य है।महानिशीथ काल में इष्ट देव का ध्यान , गुरु मंत्र का जाप और तंत्र साधना करनी चाहिए.
Deepawali - 26 October 2011. Day- Wednesday
Nakshatra- Chitra in day, After Pradosh kaal it will be Swati nakshatra
Pradosh time - 17:42 - 20:18
Special Pradosh time - 18:46 - 20:41
Nisheeth kaal - 20:18 - 22:54
Amrit Choughadia - 20:58 - 22:36
Maha nishith kaal - 22:54 - 25:30
Time between 22:55 - 25:18 will have cancer ascendent and it is very important for mansik jaap (mental chanting of Mantra)
All preparations of temple related to Puja, Rangoli, Deepdan etc should be done during Pradosh Kal. Additionally, it is considered auspicious to complete the work of sweets distribution during this time.
Also, the work of drawing of Swastika and writing Shub Labh on the doors should be done in this Muhurat time. Besides this, giving gift to the elders of the family and taking their blessings increases the auspiciousness in a person’s life. Giving donations etc. at religious places during this period is considered favorable.
Calling and worshipping Dhan Lakshmi, Havan etc should be completed during this time. Apart from this, Maha Lakshmi Pujan, Maha Kali Pujan, writing, Kuber Pujan and chanting of mantra should be done during this time.
During this time basically, Tantric work, astrological knowledge, rituals, worshiping of powers is performed and calling other powers is considered auspicious.
कोई भी साधना श्रद्धा और निष्ठापूर्वक करनी चाहिए. कुछ प्रमुख तथ्य जिनका ध्यान साधना काल में अवश्य रखना चाहिए , इस प्रकार है -
१- अनुष्ठान शुभ दिन , शुभ पर्व और शुभ मुहूर्त में करना चाहिए .
२- जाप करते समय मुख की दिशा का निर्धारण गुरु के आदेश अनुसार करे क्योकि कार्य के निमित्त और मंत्र के प्रकार से दिशा का निर्धारण होता है . सामान्यतः मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए .
३- स्वच्छ वस्त्र धारण करे .
४- आसन ऊन का हो तो उत्तम होता है .
५- जाप करते समय दीपक निरंतर प्रज्ज्वलित रहना चाहिए.
६- ब्रह्मचर्य का पूर्णतया पालन करें.
७- सात्विक भोजन करें.
८- असत्य ना बोलें.
९ - मंत्र का उच्चारण सही करे. मानसिक जाप श्रेष्ट होता है .
१०- मन को शांत और पूर्ण एकाग्र रखें.