Rare Facts in Spirituality
Rare Facts in Spirituality
  • Home
  • Astrology
    • Indian Astrology
  • Spirituality
  • Ishta Devata
  • Diwali
Natural catastrophe comes suddenly and washed out the living and nonliving things within some seconds. What people of Nepal have just gone through recently? An unforgettable earthquake makes it demolished into a burial ground of thousand innocent people’s deaths. A lot of the building collapsed in such a beautiful country. The People are shocked and traumatized under such an uncertain situation.
http://www.bagulamukhijyotishtantra.com/
People are thinking if any astrological aspect can consider on this aspect. According to the birth chart in Chinese astrology 4 pillars of destiny are called Bazi.  It includes year, month, date and time of birth a human being. Each pillar has two parts top and bottom. So these come to 8 characters in Chinese astrology. According to Bazi, this earthquake happened for different reasons. It showed the tension wood-earth is there in this goat year. Also yang metal is on top of the soft, soggy soil, which shows the ground fall down. It was evident from the chart that earthquake can happen at any time during this year. California is also might get affected during the end of this year 2015. These codes and tools of Chinese astrology say many things which can be related in our life.

Earth often shakes when at least one of these earth signs involved like dragon, goat, dog or Ox. When any hard object comes on top of these signs it is an indication of natural disaster like an earthquake or hurricane happens.

                                                 Resources for the Nepal Earthquake

Right now, from all over the globe can pray for the victims of Nepal to prevail over this natural calamity and stay blessed in the coming days.
Indian astrology is popular all over the world. Astrology is aster+logy or star+logic. When a person is in difficulty mentally or physically and the solution of the problems is not reachable, then mind starts believing anything. If there is some super natural power which can find solutions by some mantra, tantra or yantra then every person has the tendency to seek it. The cosmic energy is connected through astrology and thus the problems get subsided. Indian astrology is as old as Vedas. It says in astrology that planets have their effect on the people.

There are basically nine planets in the astrology. Sun, Moon, Rahu, Ketu, Mars, Jupiter, Saturn, mercury, Venus are the nine planets. Zodiac signs can be known by distinguishing the presence of the planets at the time of birth. The place where the planets are placed decides the good or the bad phases of a person`s life. It is better to meet the astrologer to get the correct information about the planet places and their changes. Time is very important during the birth which decides the planetary conditions of the person. These conditions of the planets change according the time.

When a person is confused and does not know how to solve some critical problems then astrology is the best solution. Astrology is just a catalyst which is used to reduce the problems in life. It helps to decrease mental or physical stress too. Confusion is totally diminished due to the solutions. Many problems have simple solutions which solve major problems in a short period. Astrology can be used by any gender, age and sex. These days there are many people all around the world who believe in Indian astrology. They seek solutions from Indian astrologers and find their life struggle free.
The position of the house and the things kept in different places plays an important role. The people of the house get more benefitted when the house follows vastushastra. When the house follows vastu shastra mental and physical peace is established. The people of the house can get good results from business and studies.  To not have any problems in life it is very necessary to build the house following vastu shastra. The position of the house, the direction of the plot and the interior decoration plays an important place. The rooms have been allotted a certain place in the house. Water sources and storage has to be placed in particular direction. 


If the house is built without following vastu shastra then there is no mental harmony and the health also deteriorates. North east is the best direction which gives more prosperity to the people of the house. The main entrance to the house has to be in east or north direction. If there is a wall towards north east then its height has to be lesser. If there is a wall taller towards east then the flow of prosperity is obstructed. Balcony has to be north or east of the house. The kitchen has to be towards South or east of the house.

Our Address

668, DDA Janta Flats, Pulpehladpur, SurajKund Road, New Delhi- 110044 (India)

Our Contact No.

+91 11 26366804 (11 AM to 4 PM IST)

+ 91 9810466622, 9871620010

E-mail: rajguru.astrokalp@gmail.com

To know more about, log on: http://www.bagulamukhijyotishtantra.com/
http://www.bagulamukhijyotishtantra.com/

मेष - धन लाभ और उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. उच्च प्रतिष्ठित लोगो से संपर्क बनेंगे. उत्तरार्ध में विघ्रं बाधाएं  उत्पन्न होंगी. आय कम खर्च अधिक होगा।  व्यर्थ की भागा दौड़ी होगी.

वृष - रुके हुए कार्यों में कुछ सफलता मिलेगी. धन लाभ और तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. दुर्घटना चोट आदि का भय है. उत्तरार्ध में खर्चे बढ़ेंगे, उलझने रहेंगी और व्यर्थ की भागादौड़ी रहेगी.

मिथुन - कार्य व्यवसाय सम्बंधित दौड़ धूप अधिक रहेगी. घर का खर्च अधिक होगा।  वाहन और मनोरंजन पर खर्च हो सकता है. किसी प्रिय बंधु  से मुलाक़ात होगी.

कर्क - निर्वाह योग्य आय के साधन बनेंगे , अकस्मात् धन लाभ और उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे , उच्च प्रतिष्ठित लोगो से सम्बन्ध बनेंगे. मन प्रसन्न रहेगा.

सिंह - बिगड़े कामों में सुधार होगा।  धन लाभ और उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी।  शुभ कार्य पर धन खर्च होगा।  किसी गुप्त चिंता के कारण तनाव रहेगा।  आर्थिक परेशानी हो सकती है.

कन्या - स्वास्थ्य ढीला रहेगा , स्वभाव में क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. व्यर्थ की भागादौड़ी रहेगी।  विरोधी हानि पहुचाने की कोशिश करेंगे।  आय के साधम सीमित रहेंगे।

तुला - लाभ कम खर्चे अधिक होंगे।  सर दर्द  और  आँखों में कष्ट रहेगा. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा।  निर्वाह योग्य धन के साधन बनते रहेंगे।

वृश्चिक - मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी।   व्यवसाय में आंशिक लाभ होगा।   विलासिता के कामों में खर्च होगा।  उत्तेजना के कारण कोई काम बिगड़ने की सम्भावना है. आर्थिक कारणों से तनाव रहेगा।


धनु - सुख साधनों में वृद्धि होगी।  धन लाभ होगा।  धर्म कर्म में रूचि रहेगी।  अचानक आये खर्चों के कारण उलझने और परेशानियां होगी.

मकर - मिश्रित फलों की प्राप्ति होगी।  संघर्ष के उपरान्त निर्वाह योग्य आय के साधन मिलते रहेंगे।  धर्म कर्म के कार्यों पर खर्चा होगा , व्यर्थ की भागदौड़ और स्वास्थ्य ढीला रहेगा।

कुम्भ - लाभ कम और खर्चे अधिक होंगे।  आर्थिक उलझने , पारिवारिक तनाव , मन अशांत , बंधुओं से तनाव हो सकता है।

मीन - परिवार में मंगल कार्य होंगे।  योजनाओं में आंशिक सफलता मिलेगी।  स्वास्थ्य ढीला रहेगा , खर्चे ज्यादा रहेंगे , मन परेशान रहेगा।

The astrology is an ancient science which purports to explain the person’s personality and about his or her future well being. This is sometimes claimed that the science of astrology was originated in India but there are no evidences proving its origination from India. However, it is being practiced since the 2nd millennium BCE by the Indian astrologers.

Indian astrology has become very popular among the people of India. Astrology is related to the movement of the celestial bodies such as Mars, Jupiter, Moon, Sun etc which have influence on a person’s life either good or bad. In other words it is a way of self discovery by which one can find the source of happiness inside himself or herself.

We @Bagulamukhijyotishtantra know how to keep the bond between a person and joy intact. We help people in planning out their things and in making them aware of positive things which make a person strong. We also help people in making them realize their problems. The success rate of our online service is exceptionally higher than others. So anyone who wants to make change in one’s life and wants to step forward towards a joyful life then he/she should contact us at http://www.bagulamukhijyotishtantra.com
http://www.bagulamukhijyotishtantra.com/

मेष - निर्वाह योग्य धन की प्राप्ति , विलासिता पर खर्च, सांसारिक कार्यों में प्रगति , उच्च लोगो से संपर्क बनेंगे,    घर में मांगलिक कार्य होने की सम्भावना

वृषभ - मध्यम फलों की प्राप्ति होगी, उत्तरार्ध में व्यर्थ की भागदौड़ और फिजूल खर्च अधिक होगा , मानसिक तनाव बना रहेगा

मिथुन - व्यर्थ की भागदौड़ और खर्चे अधिक होगे , विदेश सम्बन्धी कार्यों में विघ्नों के पश्चात सफलता, मानसिक तनाव और आर्थिक परेशानियां रहेंगी

कर्क - धन लाभ होगा, सुख साधनों में वृद्धि होगी, धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी , खर्चे और स्वास्थ्य की समस्याएं परेशान कर सकती है

सिंह - बनते कामों में विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा, स्वास्थ्य में विकार और व्यर्थ के खर्च परेशान कर सकते है, निर्वाह योग्य धन की प्राप्ति होगी

कन्या - व्यर्थ की भागदौड़ , खर्च अधिक , निकट सम्बन्धी से मनमुटाव , क्रोध के कारण बना हुआ काम बिगड़ सकता है। तनाव से बचे।  वाहन चलाते समय सावधानी रखे.

तुला - क्रोध और उत्तेजना बनी रहेगी. आमदनी काम और खर्चे ज्यादा रहेंगे।  परिवार में मनमुटाव होने की संभावना है. वाहन चलाते समय सावधानी रखे.

वृश्चिक - कार्य व्यवसाय में अस्थिरता और हानि की संभावना , क्रोध और उत्तेजना की मात्रा अधिक रहेगी , निर्वाह योग्य धन की प्राप्ति होगी , फिजूल खर्च अधिक होगा। 

धनु - कार्य में विघ्न बाधाओं का सामना , खर्चे ज्यादा रहेंगे।  योजनाये पूरी होंगी और उनसे लाभ भी मिलेगा। 

मकर - विघ्न बाधाओं के साथ गुजारे योग्य धन की प्राप्ति होगी , धर्म कर्म में रूचि , स्वास्थ्य में विकार,  खर्च अधिक होगा

कुम्भ - शारीरिक कष्ट और मानसिक तनाव रहेगा , बनते कामों में विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा, गुजारे योग्य धन की प्राप्ति होगी, प्रिय बंधुओं से मुलाक़ात के योग है। 

मीन - विद्यार्थियों को पढ़ाई की और विशेष ध्यान देना चाहिए।  निर्वाह योग्य आय के साधन बनेंगे , मित्र की सहायता से कोई काम बनेगा, पारिवारिक और व्यवसायिक उलझने रहेंगी. 
http://www.bagulamukhijyotishtantra.com

मेष राशि - मानसिक तनाव एवं घरेलू उलझने और खर्च अधिक होंगे .धन लाभ संघर्ष के उपरान्त भी अपेक्षा अनुरूप नहीं होगा. रक्त विकार और आँखों के रोग परेशान कर सकते है. 

वृष राशि - धन लाभ और पुराने किये हुए कार्यों में सफलता  मिलेगी . भूमि वाहन आदि का सुख मिलने के अवसर बनेंगे . प्रियजनों से मुलाक़ात हो सकती है. आय कम और खर्च अधिक रहेगा. पारिवारिक उलझने रहेंगी.

मिथुन राशि - व्यवसाय में अडचनें आएँगी जिससे योजनाओं की पूर्ति में विलम्ब होगा . स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ हो सकती है किन्तु सुधार भी हो जायेगा . धन लाभ और उन्नति के अवसर मिलेंगे.

कर्क राशि - धर्म कर्म की ओर रूचि बढ़ेगी. उच्च प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे, लाभ और उन्नति के अवसर मिलेंगे किन्तु पूर्ण लाभ नहीं उठा पाएंगे.

 सिंह राशि -  मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.उच्च प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. उत्तरार्ध में निर्वाह योग्य धन के साधन बनेंगे.शनि की ढैय्या के कारण लाभ अल्प रहेगा . 

कन्या राशि - मेहनत के बाद गुजारे योग्य आमदनी के साधन बनेंगे.बनते कामों में रुकावटें आ सकती है.खर्च की अधिकता भी रहेगी. निकट संबधियों से मन मुटाव अथवा धोखा हो सकता है.

तुला राशि - संघर्ष के उपरान्त गुजारे योग्य साधन बनेंगे.सवारी, सिनेमा संगीत एवं विलास आदि के कार्यों पर धन खर्च अधिक होगा . कुछ बिगड़े काम बनेंगे.

वृश्चिक राशि - कार्य क्षेत्र में व्यस्तता रहेगी. कुछ बिगड़े काम बनने की सम्भावना भी है . विदेश सम्बन्धी कार्यों में कुछ विघ्न उत्पन्न हो सकते है. नए संपर्कों से लाभ होने की सम्भावना है. शनि के कारण खर्च और पारिवारिक समस्याएं मानसिक तनाव पैदा कर सकती है.

धनु राशि - विघ्न बाधाओं के उपरान्त भी लाभ के मार्ग मिलेंगे. कुछ अप्रत्याशित सफलता भी मिल सकती है. शत्रु प्रबल होंगे. अकस्मात् धन लाभ , बंधू मिलाप, स्त्री सुख आदि शुभ समाचार मिलेंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा. नवीन कार्यों की योजना बनेगी.

मकर राशि - रुकावटों के उपरान्त भी पराक्रम में वृद्धि होगी.आय के साधन बढ़ेंगे.व्यवसायिक व्यस्तताएं रहेंगी.माता पिता का सहयोग मिलेगा. धर्म कर्म की ओर प्रवृत्ति रहेगी.विदेशी मित्रों से सुख प्राप्त हो सकता है. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. 

कुम्भ राशि - निर्वाह योग्य धन के साधन बनेंगे.परिस्थितियां संघर्षपूर्ण रहेंगी. आराम कम और दौड़ धुप अधिक रहेगा. चोट दुर्घटना का भी भय है अतः सावधानी रखें. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.स्वास्थ्य का ध्यान रखे. खर्च की अधिकता भी रहेगी. 

मीन राशि - संघर्ष के बाद भी धन लाभ होगा. अधिकाँश समय व्यर्थ के कार्यों में व्यतीत  होगा. पूर्व में किया गया प्रयास सफल होगा.उत्तरार्ध में किसी नए मित्र के साथ सम्बन्ध बनेंगे. उदार विकार और आँखों में कष्ट की संभावना है. 


Bagulamukhijyotishtantra has been very popular among the people in providing quality astrology solutions to the people all over the world and the demand of these solutions are increasing every day. This vast world has brought lots of problems that you experienced. People are suffering from a lot of things as they are losing themselves, their wealth and health. They are researching to get rid of such dismal life. There are ways to heal your lifetime. And if you are miles away from our place, don’t worry; there are the Astrology Sites that are healing people from everywhere. You can get healed sit-in a highly effective house. You can get back on your happiness and the person that you simply loved a lot right at home. Here we provide an online means to fix your wrecked life. 


Bagulamukhijyotishtantra is one of the most popular Astrology Sites in the business and has been very effective in healing thousand people everywhere through astrology. The modern day world provides you with fast technology and revolutionary models. With the onset of this era various problems also began. The hectic lifestyle of people has been one such cause. People are so busy within their fast track life that these people rarely have time for other items. There spends so much time in the office to get accustomed in this fast lifestyle that they lose many things in the process. These are the reasons for a great number of broken marriages and broken relationship everywhere. But there is nothing to worry as you will discover ways to change all these kind of. Get All solution with full satification







http://www.bagulamukhijyotishtantra.com

मेष राशि -  व्यर्थ की दौड़ धूप और खर्च अधिक होंगे . कठिनाई से आय के साधन बनेंगे .बनते कामों में अड़चन पैदा हो सकती है..

वृष राशि - निकट संबधियों से मन मुटाव हो सकता है. कामों में विघ्न आ सकते है. परिश्रम के बाद निर्वाह योग्य साधन बनेंगे.
                दुर्गा पाठ करें . 

मिथुन राशि -  खर्च अधिक और व्यवसाय में बाधाओं का सामना करना पड़ेगा . पारिवारिक समस्याएं मानसिक तनाव पैदा कर                      सकती है. श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें.

कर्क राशि - बनते कामों में विघ्न आ सकते है.धन लाभ कम और खर्च अधिक होंगे. किन्तु माह के मध्य से लाभ और उन्नति के                  साधन मिल सकते है.

सिंह राशि - मानसिक तनाव, खर्च अधिक और बनते कामों में अड़चन पैदा हो सकती है. माह के मध्य से मान सम्मान में वृद्धि                    तथा धन लाभ की सम्भावना है.

कन्या राशि - निर्वाह योग्य आय के साधन बनेंगे . कुछ मानसिक तनाव और उलझने भी हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखे                       और क्रोध से बचें . 

तुला राशि - लाभ और उन्नति के अवसर मिलेंगे. नया वाहन भी घर में आने की सम्भावना बन सकती है. मानसिक तनाव और 
                 आकस्मिक खर्च भी इस समय हो सकता है. चोट दुर्घटना का भी भय है अतः सावधानी रखें.

वृश्चिक राशि - शनि की साढ़े साती के कारण घर परिवार सम्बन्धी चिंताएं हो सकती हैं. फिर भी निर्वाह योग्य आय के साधन                           बनते रहेंगे. धर्म कर्म की ओर प्रवृत्ति रहेगी. 

धनु राशि - धर्म कर्म की ओर रुझान रहेगा . विघ्न बाधाओं के कारण श्रम अधिक करना पड़ेगा. निर्वाह योग्य आय के                                साधन बनते रहेंगे .

मकर राशि - पारिवारिक समस्याएं, मानसिक तनाव और उलझने हो सकती है.आय कम और खर्च अधिक रहेगा. शनि स्त्रोत का                    पाठ करना अच्छा रहेगा, 

कुम्भ राशि - कठिनाइयों के उपरान्त केवल निर्वाह योग्य आय की प्राप्ति होगी. मानसिक तनाव, खर्च अधिक रहेगा. पारिवारिक                     उलझनें समस्या में वृद्धि कर सकती है. 

मीन राशि -  आय के साधन में वृद्धि और योजनाओं में सफलता मिलेगी. बिगड़े काम बनेगे.  स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ हो                          सकती है. खर्चों में विशेष तेजी रहेगी. श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ लाभदायक रहेगा.
http://www.bagulamukhijyotishtantra.com


मेष राशि - अचानक धन लाभ ,  किन्तु कुछ मानसिक तनाव और घरेलू उलझनें होंगी , माह के अंत में कुछ मानसिक तनाव एवं घरेलू उलझने , व्यर्थ की दौड़ धूप और खर्च अधिक होंगे . क्रोध की अधिकता हो सकती है.

वृष राशि - धन लाभ, उन्नति के अवसर मिलेंगे. कुछ बिगड़े काम बनेंगे. खर्च की अधिकता भी रहेगी. माह के अंत में व्यवसाय में दौड़ धूप अधिक रहेगी. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.

मिथुन राशि - व्यवसाय में भागदौड़ और खर्च अधिक होंगे. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ हो सकती है. निकट संबधियों से मन मुटाव हो सकता है.

कर्क राशि - धर्म कर्म की ओर रूचि बढ़ेगी. बहुत अधिक परिश्रम के बाद काम चलने योग्य साधन जुटेंगे. खर्च अधिक हो सकते है. माह के अंत में कामों में विघ्न आ सकते है.

सिंह राशि - कुछ नयी योजनायें बन सकती है किन्तु धन की समस्या हो सकती है. क्रोध के कारण धन की हानि हो सकती है. मानसिक तनाव घरेलू समस्याओं के कारण हो सकता है.  मकर संक्रांति के दिन गर्म वस्त्रों का दान करें .

कन्या राशि - मेहनत के बाद गुजारे योग्य आमदनी के साधन बनेंगे. अत्याधिक खर्च और पारिवारिक समस्याएं मानसिक तनाव पैदा कर सकती है. बनते कामों में रुकावटें आ सकती है.

तुला राशि - व्यवसाय से सम्बंधित कुछ नयी योजनायें बन सकती है. अत्याधिक दौड़ धूप के बाद भी धन का लाभ विशेष नहीं होगा .इसके निवारण के लिए मंदिर में धार्मिक पुस्तक का दान संक्रांति को करें,

वृश्चिक राशि - पराक्रम में वृद्धि और व्यवसाय में लाभ होगा. किन्तु कुछ खर्चे और घरेलु तनाव परेशान कर सकता है. इसलिए लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें .

धनु राशि - परिस्थितियां श्रम वाली होंगी. आय कम और खर्च अधिक रहेगा. संक्रांति को सूर्य उपासना करें.

मकर राशि - परिश्रम के द्वारा लाभ और उन्नति के अवसर बनेंगे. वृथा खर्च और पारिवारिक उलझनें की सम्भावना भी है. शान्ति के लिए सूर्य उपासना करें.

कुम्भ राशि - अचानक आये खर्चे और पारिवारिक समस्याएं मानसिक तनाव पैदा कर सकते है. कार्य / व्यवसाय की स्थिति साधारण रहेगी जिससे केवल निर्वाह योग्य आय की प्राप्ति होगी.

मीन राशि - योजनाओं में सफलता मिलेगी. धन लाभ और उन्नति के अवसर मिलेंगे . धर्म कर्म की ओर प्रवृत्ति रहेगी. किन्तु कुछ विघ्न, खर्च और गुप्त चिंताएं परेशान कर सकती है. 
Newer Posts Older Posts Home

Follow US

Designed by OddThemes | Distributed by Gooyaabi Templates

© 2020 Rare Facts in Spirituality | Designed by GlobsTech