http://www.bagulamukhijyotishtantra.com
मेष राशि - अचानक धन लाभ , किन्तु कुछ मानसिक तनाव और घरेलू उलझनें होंगी , माह के अंत में कुछ मानसिक तनाव एवं घरेलू उलझने , व्यर्थ की दौड़ धूप और खर्च अधिक होंगे . क्रोध की अधिकता हो सकती है.
वृष राशि - धन लाभ, उन्नति के अवसर मिलेंगे. कुछ बिगड़े काम बनेंगे. खर्च की अधिकता भी रहेगी. माह के अंत में व्यवसाय में दौड़ धूप अधिक रहेगी. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.
मिथुन राशि - व्यवसाय में भागदौड़ और खर्च अधिक होंगे. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ हो सकती है. निकट संबधियों से मन मुटाव हो सकता है.
कर्क राशि - धर्म कर्म की ओर रूचि बढ़ेगी. बहुत अधिक परिश्रम के बाद काम चलने योग्य साधन जुटेंगे. खर्च अधिक हो सकते है. माह के अंत में कामों में विघ्न आ सकते है.
सिंह राशि - कुछ नयी योजनायें बन सकती है किन्तु धन की समस्या हो सकती है. क्रोध के कारण धन की हानि हो सकती है. मानसिक तनाव घरेलू समस्याओं के कारण हो सकता है. मकर संक्रांति के दिन गर्म वस्त्रों का दान करें .
कन्या राशि - मेहनत के बाद गुजारे योग्य आमदनी के साधन बनेंगे. अत्याधिक खर्च और पारिवारिक समस्याएं मानसिक तनाव पैदा कर सकती है. बनते कामों में रुकावटें आ सकती है.
तुला राशि - व्यवसाय से सम्बंधित कुछ नयी योजनायें बन सकती है. अत्याधिक दौड़ धूप के बाद भी धन का लाभ विशेष नहीं होगा .इसके निवारण के लिए मंदिर में धार्मिक पुस्तक का दान संक्रांति को करें,
वृश्चिक राशि - पराक्रम में वृद्धि और व्यवसाय में लाभ होगा. किन्तु कुछ खर्चे और घरेलु तनाव परेशान कर सकता है. इसलिए लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें .
धनु राशि - परिस्थितियां श्रम वाली होंगी. आय कम और खर्च अधिक रहेगा. संक्रांति को सूर्य उपासना करें.
मकर राशि - परिश्रम के द्वारा लाभ और उन्नति के अवसर बनेंगे. वृथा खर्च और पारिवारिक उलझनें की सम्भावना भी है. शान्ति के लिए सूर्य उपासना करें.
कुम्भ राशि - अचानक आये खर्चे और पारिवारिक समस्याएं मानसिक तनाव पैदा कर सकते है. कार्य / व्यवसाय की स्थिति साधारण रहेगी जिससे केवल निर्वाह योग्य आय की प्राप्ति होगी.
मीन राशि - योजनाओं में सफलता मिलेगी. धन लाभ और उन्नति के अवसर मिलेंगे . धर्म कर्म की ओर प्रवृत्ति रहेगी. किन्तु कुछ विघ्न, खर्च और गुप्त चिंताएं परेशान कर सकती है.
मेष राशि - अचानक धन लाभ , किन्तु कुछ मानसिक तनाव और घरेलू उलझनें होंगी , माह के अंत में कुछ मानसिक तनाव एवं घरेलू उलझने , व्यर्थ की दौड़ धूप और खर्च अधिक होंगे . क्रोध की अधिकता हो सकती है.
वृष राशि - धन लाभ, उन्नति के अवसर मिलेंगे. कुछ बिगड़े काम बनेंगे. खर्च की अधिकता भी रहेगी. माह के अंत में व्यवसाय में दौड़ धूप अधिक रहेगी. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.
मिथुन राशि - व्यवसाय में भागदौड़ और खर्च अधिक होंगे. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियाँ हो सकती है. निकट संबधियों से मन मुटाव हो सकता है.
कर्क राशि - धर्म कर्म की ओर रूचि बढ़ेगी. बहुत अधिक परिश्रम के बाद काम चलने योग्य साधन जुटेंगे. खर्च अधिक हो सकते है. माह के अंत में कामों में विघ्न आ सकते है.
सिंह राशि - कुछ नयी योजनायें बन सकती है किन्तु धन की समस्या हो सकती है. क्रोध के कारण धन की हानि हो सकती है. मानसिक तनाव घरेलू समस्याओं के कारण हो सकता है. मकर संक्रांति के दिन गर्म वस्त्रों का दान करें .
कन्या राशि - मेहनत के बाद गुजारे योग्य आमदनी के साधन बनेंगे. अत्याधिक खर्च और पारिवारिक समस्याएं मानसिक तनाव पैदा कर सकती है. बनते कामों में रुकावटें आ सकती है.
तुला राशि - व्यवसाय से सम्बंधित कुछ नयी योजनायें बन सकती है. अत्याधिक दौड़ धूप के बाद भी धन का लाभ विशेष नहीं होगा .इसके निवारण के लिए मंदिर में धार्मिक पुस्तक का दान संक्रांति को करें,
वृश्चिक राशि - पराक्रम में वृद्धि और व्यवसाय में लाभ होगा. किन्तु कुछ खर्चे और घरेलु तनाव परेशान कर सकता है. इसलिए लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें .
धनु राशि - परिस्थितियां श्रम वाली होंगी. आय कम और खर्च अधिक रहेगा. संक्रांति को सूर्य उपासना करें.
मकर राशि - परिश्रम के द्वारा लाभ और उन्नति के अवसर बनेंगे. वृथा खर्च और पारिवारिक उलझनें की सम्भावना भी है. शान्ति के लिए सूर्य उपासना करें.
कुम्भ राशि - अचानक आये खर्चे और पारिवारिक समस्याएं मानसिक तनाव पैदा कर सकते है. कार्य / व्यवसाय की स्थिति साधारण रहेगी जिससे केवल निर्वाह योग्य आय की प्राप्ति होगी.
मीन राशि - योजनाओं में सफलता मिलेगी. धन लाभ और उन्नति के अवसर मिलेंगे . धर्म कर्म की ओर प्रवृत्ति रहेगी. किन्तु कुछ विघ्न, खर्च और गुप्त चिंताएं परेशान कर सकती है.
0 Comments